
सिरोंज डेस्क :
विदिशा के सिरोंज से भाजपा विधायक SDM के सामने हाथ जोड़ते और उनके पैर छूते दिखे। वे जल संकट को लेकर मंगलवार को तहसील कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ अफसर कांग्रेस से मिले हुए हैं। ये केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार को फेल करने में जुटे हैं।
विधायक उमाकांत शर्मा ने एसडीएम हर्षल चौधरी को ज्ञापन दिया। कहा, ‘क्षेत्र की जनता पानी की कमी से परेशान है। अधिकारी और कर्मचारी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। मैं कई बार अफसरों से बोल चुका लेकिन कोई ध्यान नहीं देता।’
शर्मा बहुत देर तक SDM के सामने हाथ जोड़कर खड़े रहे। उन्होंने कहा, ‘मैं आज आम आदमी की तरह हाथ जोड़कर और पांव छूकर निवेदन कर रहा हूं कि जल संकट को लेकर गंभीरता से काम करिए। जनता को कुछ तो राहत मिले।’
बोले- पीएचई विभाग फेल, ठेकेदार-अफसरों ने पैसे डकारे
विधायक शर्मा ने कहा, ‘पीएचई विभाग पूरी तरह फेल हो गया है। गांवों में नल जल योजनाएं बेकार पड़ी हैं। ठेकेदार और अधिकारी मिलकर पैसे डकार गए हैं। लोग परेशान हैं। शहर में 3 दिन से पानी नहीं आ रहा। अधिकारियों के पास कोई प्लान नहीं है।’
उनके साथ आए वार्ड क्रमांक 2 से पार्षद सचिन शर्मा ने कहा, ‘मेरे वार्ड में दो दिन से पानी नहीं आया। इंटकवेल में सफाई होने के कारण पानी की सप्लाई प्रभावित हुई। चाठोली पंचायत में नल जल योजना की टंकी बनी, लेकिन चालू नहीं हुई। गांव की तीन हजार जनता परेशान हो रही है।
विधानसभा में भी यह मामला उठा था। मोतीगढ़ और सांकलोन गांवों में भी नल जल योजना अधूरी पड़ी है। ठेकेदारों ने काम पूरा नहीं किया। सालों से काम अटका हुआ है। लोग पानी के लिए दूसरे गांवों पर निर्भर हैं।’
SDM ने कहा- प्रशासन अपना काम कर रहा
एसडीएम हर्षल चौधरी ने कहा कि प्रशासन अपना काम कर रहा है। प्राकृतिक आपदा के विरुद्ध शासन एक सीमा तक ही लड़ सकता है। हम पूरे प्रयास कर रहे हैं। पानी की समस्या जल्द दूर हो जाएगी।