दूसरे विभागों का काम कराने पर पंचायत सचिवों में विरोध: 2 दिन के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे जिले के सचिव
सिरोंज डेस्क :
सिरोंज सहित पूरे विदिशा जिले के पंचायत सचिव 12 और 13 जून को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान व लाड़ली बहना का कार्य दिनरात कर रहे हैं। काम का बोझ पहले ही बहुत है। अब सरकार दूसरे विभागों के काम में भी सचिवों को झोंक रही है। इसके विरोध में 2 दिन का सामूहिक अवकाश ले रहे हैं।
13 जून की राजगढ़ में विशाल किसान महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सीएम शिवराज 2200 करोड़ रुपए ब्याज राशि का भुगतान कर किसानों को ब्याज मुक्त करेंगे। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 2900 करोड़ रुपए के दावों के भुगतान का भी अंतरण किया जाएगा। इस आयोजन के लिए बड़ी संख्या में किसानों को राजगढ़ ले जाने का टारगेट दिया गया है। सचिवों का कहना है कि यह कृषि विभाग और राजस्व विभाग का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में भी बस भरकर किसानों को ले जाने का काम सचिवों को सौंप दिया गया। जबकि लाड़ली बहना आदि कार्य मे सचिवों को पहले ही काफी मेहनत करनी पड़ी है। हर काम सचिवों पर ही लाद दिया जाता है, जिसके कारण सचिवों में रोष है।