विदिशा

समस्या:- भीषण गर्मी में बूंद बूंद पानी को तरसते ग्रामवासी: 1 साल में भी पूरा नहीं हुआ नल जल योजना की पाइप लाइन का कार्य

आनंदपुर डेस्क :

ऐसी भीषण गर्मी में भी ग्रामवासी बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं 1 वर्ष पूरा होने को है लेकिन अभी तक नल जल योजना का कार्य पूरा ही नहीं हुआ है। ऐसे में ग्राम वासियों को भारी जल संकट का सामना करना पड़ रहा है और 2- 2, 3- 3 किलोमीटर दूर से पीने के पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है।
1 वर्ष पूर्व पंचायत चुनाव से पहले ग्राम पंचायत आनंदपुर को नल जल योजना से जोड़ा गया था और विधायक उमाकांत शर्मा ने एक करोड़ से अधिक की नल जल योजना का शुभारंभ किया था तब से लेकर अभी तक इसका कार्य पूरा ही नहीं हो सका है एकमात्र पानी की टंकी ही बनी है।

नई पाइप लाइन का धीमी गति से कार्य

नल जल योजना के तहत पूरे ग्राम में नई पाइप लाइन डाली जानी है और इसी से नल जल योजना के कनेक्शन होना है लेकिन अभी तक सिर्फ विधायक मोहल्ला और इंदिरा आवास कॉलोनी में ही पाइप लाइन डाली गई है जबकि पूरे गांव में पाइपलाइन के लिए नाली खुदी पड़ी हुई है जिसके चलते मोहल्लों में से पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है।
पंचायत चुनाव के समय नई पाइप लाइन के लिए मोहल्लों में जो लाइन खोदी गई थी उस समय आशा बंधी थी कि जल्दी ही ग्रामीण जनों को पानी की समस्या से निजात मिल जाएगा लेकिन ठेकेदार के ढीले रवैया के चलते अभी तक पूरे गांव में नई पाइपलाइन नहीं डाली जा सकी। और इसका खामियाजा ग्रामीण जनों को भीषण गर्मी में भुगतना पड़ रहा हैं। जबकि ग्राम में लगभग 45 सौ मीटर पाइप लाइन डाली जानी है।
अभी तक ग्रामीण जनों को पुरानी पानी की टंकी से ही पानी की सप्लाई होती है और गांव में लगभग 22,23 पाइपलाइन डली हुई है जहां पर 4 से 5 दिन छोड़कर पानी सप्लाई होता है और ऐसे में लाइट सबसे ज्यादा परेशान करती है अभी पीएचई पर 24 घंटे लाइट मिलना चाहिए लेकिन गर्मी के मौसम में भी बमुश्किल चार-पांच घंटे ही लाइट मिल पाती है जिससे पानी की टंकी नहीं भर पाती। और पीने के पानी की समस्या बढ़ जाती है।

ग्राम पंचायत लिख चुकी हैं पत्र

पानी की भीषण समस्या से निजात दिलाने के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच हरीवल्लभ शर्मा ठेकेदार और पीएचई विभाग के अधिकारियों को लेटर लिखकर नल जल योजना के कार्य में तेजी लाने के लिए पत्र लिखकर निवेदन कर चुके हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार इस विकट समस्या की ओर जरा भी ध्यान नहीं दे रहे नल जल योजना का कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है जिसका खामियाजा ग्रामीण जन भुगत रहे हैं।

विद्युत विभाग ने थमाया 27 लाख रुपए का एस्टीमेट

पीएचई पर नई डीपी रखने और नई पाइपलाइन पोल गाड़ने के लिए जिससे कि 24 घंटे बिजली सप्लाई हो सके इस कार्य हेतु बिजली विभाग ने ग्राम पंचायत को ₹27 लाख रुपए का एस्टीमेट भेजा है पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत जल्द से जल्द राशि का भुगतान करें जिससे बिजली सप्लाई में समस्या नहीं आवे।

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या 27 लाख रुपए की राशि नहीं जमा करने पर पंचायत के लिए पीएचई पर लाइट सप्लाई की व्यवस्था नहीं हो पाएगी, क्या ग्रामीण जन पानी के लिए इसी तरह परेशान होते रहेंगे 27लाख रुपए की राशि बहुत अधिक होती है ऐसे में यह व्यवस्था पंचायत कहां से करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!