भोपाल

भोपाल की उत्तर विधान सभा सीट के उत्तराधिकारी को लेकर घमासान: आरिफ अकील के छोटे भाई, मझले बेटे और बड़े बेटे के बीच मंच पर ही राजनीतिक कलह

भोपाल डेस्क :

प्रदेश की सियासत में खासा रसूख रखने वाले भोपाल की उत्तर विधानसभा से 6 बार के विधायक आरिफ अकील के उत्तराधिकारी को लेकर परिवार में राजनीतिक तलवारें खिंच गई। मौका था-भोपाल टॉकीज के पास स्वतंत्रता दिवस पर पैगाम-ए- मोहब्बत रैली का।

दरअसल, अकील का लंबे समय से स्वास्थ्य खराब है। हर साल की तरह वे मंच पर आए और उन्होंने अपने वली अहद (उत्तराधिकारी) मझले बेटे आतिफ अकील के नाम का ऐलान कर दिया। अकील का इतना कहने पर ही उनके परिवार में ही राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता खुलकर सामने आ गई।

आरिफ अकील के छोटे भाई आमिर अकील ने ही मंच से इशारों में कह दिया कि मुझे तो आप हमेशा से अपना वली अहद कहते रहे हैं, लेकिन आज साफ हो गया कि आखिरकार घुटना पेट की तरफ मुड़ गया। इस दौरान मंच पर ही आरिफ अकील के बड़े बेटे माजिद अकील और आतिफ के बीच भी नोंक झोंक हो गई।

शुरुआत में अकील ने जज्बाती अंदाज में कहा कि मेरे लिए जब पहली दफा शहर के लोग यहां इकट्ठा हुए थे, उस समय जो जोश जज्बा था, आज आतिफ के लिए भी नजर आ रहा है। आप मेरी आवाज में आवाज मि​लाकर आतिफ जिंदाबाद के नारे लगाइए।

मैं और आप ​मिलकर इनके हाथों को मजबूत करें। कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा की ओर मुखातिब होते हुए अकील ने कहा कि मैं यहां आतिफ के नाम की घोषणा कर रहा हूं, आप मेरी मंशा से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी को अवगत करा दें।

आमिर ने दर्ज कराया विरोध

आरिफ अकील के छोटे भाई आमिर अकील ने आ​तिफ के नाम पर विरोध दर्ज कराते हुए मार्मिक अंदाज में कहा कि भाई जान मुझे नहीं मालूम आप मुझसे क्यों नाराज हैं? इस मंच के माध्यम से मैं आपसे माफी मांगता हूं और आप सेहतमंद रहें और आपकी सरपरस्ती में उत्तर विधानसभा के विकास के लिए काम करते रहे। अल्लाह जानता है कि हमने हमेशा आपके नेतृत्व में काम किया है।

मैं भी दावेदार…

वहीं अकील के बड़े बेटे मा​जिद ने कहा कि वली अहद होने के नाते उत्तर विधानसभा टिकट पर उनका हक है। उन्हें टिकट मिलना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!