विदिशा
पुलिस बच्चों की मित्र है: डीएसपी प्रतिभा शर्मा ने कहा – बच्चों को कोई भी दिक्कत हो तो सीधे हमारे पास आ सकते हैं हम उनकी पूरी मदद करेगे
विदिशा डेस्क :
विदिशा जिले में 7 से 9 अगस्त को होटल ग्रांड अशोक में युवा विकास मंडल संस्था द्वारा बालिका पंचायत क्षमता वर्धन तीन दिवसीय प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्देष्य बालिकाओ को लैंगिक हिसा की रोकथाम के लिए जागरूक कर लैंगिक हिंसा को समाप्त करना। जिसमें तीन दिवसीय प्रशिक्षण में 13 गांव से 40 बच्चों ने भागीदारी किया जिसमें विदिशा जिले के बालिका पंचायत की पदाधिकारी ने एवं गरिमा सेंटर के बालिकाओं ने भागीदारी की प्रशिक्षण में चुने हुए बच्चों को संविधान की जानकारी लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 बाल अधिकार हेल्पलाइन नंबर मानसिक स्वास्थ्य दीवार अखबार एवं सुरक्षा मैपिंग को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीण बालिकाओं का सशक्तिकरण किया गया कार्यक्रम समापन में विदिशा जिले की डीएसपी प्रतिभा शर्मा जी ने बच्चों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर मार्गदर्शित करते हुए कहा कि पुलिस बच्चों की मित्र है बच्चों को कोई भी दिक्कत हो तो सीधे हमारे पास आ सकते हैं हम उनकी पूरी मदद करे। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से प्रशिक्षक पन्ना मसानी मनोहर बामनिया राज्य समन्वयकसोमया जी भोपाल कमलेष पाण्डेय जिला समन्वयक प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवेनिष्ट दिनेष जाटव माखन सिंह जी लीगल केस वर्कर लीगल कांउसलर एवं प्रियकां विष्वकर्मा जी मानसिक स्वास्थ काउंसलर का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कार्य रहा।