75वें गणतंत्र दिवस पर संविधान निर्माता का अपमान: नगर पालिका/परिषद के कार्यक्रम में नहीं रखी डॉक्टर अंबेडकर की छायाचित्र
अक्रोशित अहिरवार समाज संघ के लोगों ने सौंपा ज्ञापन

लटेरी डेस्क :
आज पूरा देश 75 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ मना रहा है। आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान को संपूर्ण देश भर में लागू किया गया था संविधान में हम भारतीय नागरिकों को स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्वता सहित सभी बराबरी के अधिकार दिए हैं लेकिन आज भी देश में जातिवादी मानसिकता के लोगों की कमी नहीं हैं जो बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान करने से बाज नहीं आते।
इसी का ताजा उदाहरण लटेरी नगर परिषद है जहां 75वें गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम चल रहा था और उसमें संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र को ही नहीं रखा गया, जबकि हमारा देश संविधान से चलता है जिस संविधान की बदौलत आज सभी लोग गणतंत्रता दिवस मना रहे हैं और गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में ही संविधान निर्माता का छायाचित्र ना हो यह कहीं से भी शोभा नहीं देता।

लटेरी के बार्ड क्रमांक 6 के पार्षद गुलाब सिंह अहिरवार ने बताया कि मैंने समय से पहले बता दिया था कि गणतंत्र दिवस के नगर परिषद के कार्यक्रम में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव नहीं रखी गई है। लोगों ने जब लटेरी नगर परिषद सीएमओ से बात की तो मना कर दिया कि मुझे पता नहीं तस्वीर कहां रखेंगे और नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय अतु भंडारी से बात हुई तो वह कहने लगे की तस्वीर रखना हमारा काम नहीं हैऔर जो तस्वीर रख रहे लक्ष्मी दुबे ने से बात करने पर भी बात को घुमा दिया और कहने लगे कि बाबा साहब की तस्वीर अगर नहीं रखी तो कोई बड़ा जुर्म नहीं हुआ है बात को बेफज्जुल आप बड़ा रहे हो और हमारे लोगों से बदतमीजी से पेश आए और कहने वालों की मैंने जुर्म किया है तो मेरे खिलाफ fir करो इस तरीके से शब्द का उच्चारण करते हुए सभी नगर पालिका के लोगों ने भी उन लोगों का साथ दिया।

क्योंकि कुछ तथाकथित लोगों के कारण भारत के संविधान निर्माता की छायाचित्र जानबूझ कर कार्यक्रमों में नहीं रखी जाती, जिससे बाबा साहब के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं जिसके लिखे हुए संविधान की बदौलत सरकार चलती है और लोकतंत्र कायम है इस लोकतंत्र के महानायक डॉ भीमराव अंबेडकर के अनुयायिई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं और शासन प्रशासन भी कोई कठोर कार्रवाई नहीं करता। यदि घटिया मानसिकता वा दोषी व्यक्तियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई कराई जाए तो ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं होगी।
अहिरवार समाज संघ ने सौंपा ज्ञापन

अहिरवार समाज संघ में भारी आक्रोश, सौंपा ज्ञापन- घटना की जानकारी लगते ही अहिरवार समाज संघ के लोगों में भी आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने लटेरी अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर दोषी व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है यदि कार्रवाई नहीं की गई तो अहिरवार समाज संघ आंदोलन करने को मजबूर होगा जिसकी जिम्मेवारी शासन/प्रशासन की होगी।

इस संबंध में लटेरी नगर परिषद सीएमओ रणवीर सिंह राजपूत का कहना है कि नगर परिषद के कार्यक्रम में भारत माता और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर रखी हुई थी। और जो ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम दूसरी जगह चल रहा था वह पर बाबासाहेब अंबेडकर की फोटो भी रखी हुई थी। यहां का क्या सिस्टम है मुझे पता नहीं है।
विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि लटेरी नगर परिषद के कार्यक्रम में क्या हुआ हैं मैं दिखबाता हुं।



