आनंदपुर डेस्क :
आनंदपुर के नजदीकी ग्राम शाहपुर में ठाकुर जी के घर आगमन पर हवन कर आरती उतारी और विशाल भंडारी का आयोजन किया गया।
जल झूलनी एकादशी पर ठाकुर जी ने नगर भ्रमण कर भक्तजनों को दर्शन दिए और प्रथम दिवस ठाकुर जी महाराज शाहपुर निवासी हरि सिंह यादव के घर पर रात्रि विश्राम के लिए रुके।
ठाकुर जी के घर आगमन पर पूरे यादव परिवार में अपार खुशी छा गई और सभी परिजन खुशी से झूम उठे रात्रि विश्राम के उपरांत सुबह रविवार को हवन शांति कराकर ठाकुर जी की आरती उतारी और विशाल भंडारे का आयोजन किया। जिसमें ग्राम शाहपुर सहित अनेक ग्रामों के भक्तो ने भंडारे में प्रसादी ग्रहण की।
इस अवसर पर यादव परिवार के हरि सिंह यादव ने बताया कि ठाकुर जी का हमारे घर पर आगमन हुआ हैं यह हमारे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है पूरे परिवार में खुशी का माहौल है इसी खुशी में हमने एक भंडारी का आयोजन किया हैं जिसमें अनेक श्रद्धालुओ ने प्रसादी ग्रहण की।