विदिशा

स्वास्थ्य शिविर में 135 लोगों का किया उपचार

आनंदपुर डेस्क :

सद्गुरु संकल्प जनरल अस्पताल के तत्वधान में ग्रामीण क्षेत्रों के गांव में जगह-जगह स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में आज ग्राम जावती में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया शिविर में खासकर मौसमी बीमारियों का उपचार निशुल्क किया जा रहा है इस समय मौसमी बीमारियां तेजी से अपने पांव पसार रही हैं जैसे सर्दी खांसी जुकाम बुखार इत्यादि प्राप्त जानकारी के अनुसार सदगुरु जनरल हॉस्पिटल की ओर से डॉक्टर एसएस त्रिपाठी कंपाउंडर जगदीश सेन सहित अन्य स्टाफ गणों ने 135 ग्रामीण जनों की जांच कर उपचार किया इस अवसर पर डॉ एसएस त्रिपाठी और जगदीश सेन ने बताया कि बारिश का मौसम है।

मच्छरों के काटने से मलेरिया सहित अनेक बीमारियां तेजी से फैल रही हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में कई गरीब असहाय व्यक्ति ऐसे हैं जो अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं ऐसे में ट्रस्ट द्वारा गांव गांव स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है और इसमें जरूरतमंद व्यक्तियों का उपचार निशुल्क कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर रहे हैं। शिविर में ग्राम के युवाओं ने भी भरपूर सहयोग किया सहयोग करने वालों में प्रमुख रूप से कुशवाहा महासभा के ब्लाक अध्यक्ष संजीव कुशवाहा और युवा नितेश चौकसे ने महत्वपूर्ण भूमिका निवाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!