विदिशा

मृतक को शहीद का दर्जा एवं परिजनों को 2करोड़ रुपए का मुआवजा , घायलों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा भी दिया जाए : दिग्विजय सिंह

लटेरी डेस्क :

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह लटेरी के ग्राम रायपुरा पहुंचे जहां पर उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा फायरिंग में एक आदिवासी युवक की मृत्यु हो गई थी उसे श्रद्धांजलि देकर परिवार जनों को सांत्वना दी और कहा कि हम इस हत्याकांड के दोषियों को छोड़ेंगे नहीं आप किसी प्रकार की चिंता ना करें हम आपके साथ हैं 

बीजेपी की करनी और कथनी में अंतर 

श्रद्धांजलि के पश्चात एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहां की एक तरफ तो बीजेपी आदिवासी समाज के हितों की बात बड़े-बड़े मंचों से करती है और एक तरफ उन्हीं आदिवासियों पर निरंतर अत्याचार कराती है। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवराज सरकार द्वारा वन विभाग से आदिवासियों पर अत्याचार की कार्रवाई कराई जा रही है,! जबकि भाजपा सरकार

आदिवासी हितेषी होने का दावा करते हैं!

भाजपा सरकार देश में अनेको मुद्दों पर विफल हुई है !

सभी ने मिलकर आदिवासियों की मृतक के परिजनों को 2 करोड़ की मुआवजा राशि देने ,,

चार घायलों को 10 -10 लाख रुपए देने एवं कई अन्य घायलों को मुआवजा राशि देने सबके पक्के मकान बनवाने वन विभाग के कर्मचारियों के ऊपर कटोरतम कार्रवाई करने और मृतक को शहीद का दर्जा देने की मांगों को लेकर एसडीएम विजेंद्र रावत को ज्ञापन भी सौंपा ! 

बीजेपी के दलालों की करतूत

 दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक तरफ पौधा रोपण करते हैं तो दूसरी तरफ जंगल कटवाते हैं !

स्टेज से इस बात का भी ऐलान किया गया कि कुछ भाजपा समर्थित दलालों वन प्रेमी और वन विभाग द्वारा रास्ते में सड़कों पर ताजा सागौन के पेड़ काटकर पटक दिए हैं ताकि इससे आदिवासी भील समाज को बदनाम किया जा सके , कि आदिवासी जंगलों को काटते हैं, लकड़ी की तस्करी करते हैं!

जंगलों की रक्षा हेतु किए गए सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा की भाजपा के दलालों कि नौटंकी हे ,जो सड़क पर पेड़ काटकर पटके गए हैं,!

विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने प्रदेश सरकार के वन मंत्री पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार  और sc-st के हितों की हमेशा बड़े-बड़े मंचों से बातें करते हैं यदि उनमें जरा भी शर्म है तो अपने वन मंत्री से त्याग पत्र दे और निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दें। साथ ही  सीएम शिवराज सिंह चौहान एवं पीएम नरेंद्र मोदी दोनों से आदिवासियों पर किए गए अत्याचारों पर जवाब मांगा,! 

युवा आदिवासी नेता सुनील कुमार आदिवासी ने कहा कि लटेरी क्षेत्र में बीजेपी की सबसे ज्यादा दलाली करने वाले व्यक्ति हैं और सिर्फ दिखावा करते हैं आदिवासियो के ऊपर अत्याचार करवाते हैं एससी एसटी के लोगों पर निरंतर अत्याचार होते रहते हैं तब यह लोग आगे नहीं आते की इन पर अत्याचार नहीं होना चाहिए यह भाजपा के कट्टर दलाल हैं सिर्फ जाति धर्म दिखाई देता है इंसानियत बिल्कुल भी नहीं 

 अनेक समाजसेवी व्यक्तियों ने अपनी बात रखी और इस पूरे मामले में लकड़ी तस्करों और वन विभाग  के कर्मचारियों द्वारा की गई निर्मम हत्या की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की बात कही 

इस अवसर पर हजारों की तादाद में आदिवासी समाज के व्यक्ति और समाजसेवी कांग्रेस समर्थक उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!