विदिशा
स्कूली वाहनों की सघन जांच पड़ताल

विदिशा डेस्क :
जिला परिवहन अधिकारी गिरिजेश वर्मा ने शनिवार को विदिशा शहर के स्कूलीय वाहनों की औचक जांच पड़ताल की। परिवहन शर्तो का अनुपालन नहीं करने वाले 07 स्कूली वाहन नियम विरुद्ध संचालित होते पाये जाने के कारण उनके विरुद्ध चलानी कार्यवाही कर उन्हें जप्त कर जिला परिवहन कार्यालय, विदिशा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है।

जप्त किए गए वाहनों में दो आटो रिक्शा वाहनों में पात्रता से अधिक बच्चे बैठे होने के कारण उनसे मौके पर शमन शुल्क रु. 3000 वसूल किया गया। शेष जप्त वाहनों से शमन शुल्क, जुर्माने की राशि से लगभग 1 लाख रुपए की राजस्व वसूल होने की संभावना है। जिला परिवहन अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि स्कूल बसों वाहनों के विरुद्ध चेकिंग कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।