विदिशा, रायसेन में तेज बारिश, सीहोर में ओले गिरे, भोपाल-इंदौर में आंधी: mp के कई जिले में बूंदाबांदी
भोपाल डेस्क :
मध्यप्रदेश में तेज गर्मी के बीच कई जिलों में मौसम बदला है। सीहोर जिले में दोपहर बाद तेज बारिश होने लगी। यहां हिंगोनी समेत कई गांवों में ओले गिरे। तेज आंधी भी चली। इससे कई जगह पेड़ गिर गए। वहीं, भोपाल और इंदौर में भी तेज आंधी चली। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई।
शाम को इंदौर और रायसेन में भी तेज बारिश शुरू हो गई। उज्जैन, राजगढ़, छतरपुर, ग्वालियर जिले में हल्की बारिश हुई। हालांकि जबलपुर, सागर और खंडवा में तेज धूप के साथ गर्मी जारी रही। यहां तापमान करीब 40 डिग्री दर्ज किया गया।
इससे पहले मौसम विभाग ने बैतूल, अनूपपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। यहां गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। ग्वालियर, रतलाम, गुना, छतरपुर, सागर और टीकमगढ़ में गर्म हवाएं चलने के आसार हैं। लोकल सिस्टम एक्टिव होने से कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है।
विदिशा में भी बारिश, देवास में बूंदाबांदी
विदिशा में सुबह से मौसम सामान्य रहा। दोपहर बाद बादल छाने लगे। शाम को बारिश होने लगी। तेज हवा भी चली। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। देवास में भी दोपहर बाद काले बादल छा गए। ठंडी हवा चलने लगी। हालांकि यहां बूंदाबांदी हुई।
रायसेन में दिन में तेज धूप, शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश
रायसेन में भी अचानक मौसम बदला। दिन में तेज धूप निकली थी। वहीं, शाम को बादल छाए और तेज बारिश होने लगी। इससे गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली। हरदा में भी बादल छाने और तेज हवा के कारण मौसम में ठंडक घुल गई।
खजुराहो और नौगांव में पारा 45 पर पहुंचा
खजुराहो और नौगांव में पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया। ग्वालियर में तापमान 44.4 डिग्री, भोपाल में 42.6, इंदौर में 40.2 और जबलपुर में तापमान 42.5 डिग्री दर्ज किया गया। इसकी प्रकार बैतूल में 41.4, धार में 42.8, गुना में 43.6, खंडवा में 43.1, मंडला में 42.6, रीवा में 42.6, सागर में 43.3, सतना में 43.6, सिवनी में 40.2, उमरिया में तापमान 43.4 डिग्री रहा। पचमढ़ी में सबसे कम 36.4 और उज्जैन में पारा 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
कल से बदलेगा मौसम
22 मई से हल्की बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, 22 और 23 मई को अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, छतरपुर और टीकमगढ़ में मौसम बदला रहेगा।
भोपाल में तेज गर्मी, इंदौर में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 22 मई से मौसम बदलेगा और बादल छाए रहेंगे। 23 मई को हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 24 मई को भी बादल छाए रहेंगे। उधर, शनिवार को इंदौर में दिनभर तेज धूप के बाद शाम को जमकर बादल बरसे। 24 घंटे में डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश की सूचना है। इस दौरान जमकर बिजली कड़कती रही। कई जगह पेड़ धराशायी हो गए तो बिजली भी गुल हो गई।
नया सिस्टम एक्टिव होने से फिर बारिश
मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि 22-23 मई से एक और सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जो 27-28 मई तक एक्टिव रह सकता है। इस कारण हल्की बारिश और बादल छाए रहेंगे। अनुमान है कि नौतपा में भी बारिश होगी।
मानसून में देरी करा सकता है यह सिस्टम
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर मानसून की आमद पर भी हो सकता है। पहले जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक मानसून के केरल में 4 दिन की देरी से पहुंचने की संभावना है। इस सिस्टम के कारण इसकी आमद में और देरी हो सकती है।