जयपुर

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी तैयारी, मौसमी बिमारीयों, मच्छर जनित रोग, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, जीका, स्वाईन फ्लू, स्कबटाईफस व जलजनित बीमारीयों के प्रभावी नियंत्रण हेतु अभियान चलेगा।

जयपुर डेस्क : 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. महेश वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निरोगी राजस्थान अभियान के तहत निरोगी राजस्थान अभियान के अन्तर्गत वेक्टर बोर्न बीमारीयों की नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु प्रदेश में दिनांक 26 सितंबर से 21 अक्टूबर तक अभियान ‘‘हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी‘‘ चलाया जायेगा  मौसमी बिमारीयों (मच्छर जनित रोग, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, जीका, स्वाईन फ्लू, स्कबटाईफस व जलजनित बीमारीयों के प्रभावी नियंत्रण हेतु अभियान चलेगा।  जिसमें मौसमी बीमारीयों के नियंत्रण हेतु निदेशालय से प्राप्त विभाग वार जिम्मेदारी दी गई।  जिला कलक्टर पीयूष समारिया  ने प्रत्येक विभाग को दी गई जिम्मेदारी हेतु सही से पूर्ण करने हेतु पांबद किया साथ ही नगर परिषद / नगर पालिका नागौर के प्रतिनिधी को निर्देशित किया की शहर में फोगिंग हेतु वार्ड वाईज माईक्रोप्लान तैयार कर समय-समय पर समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाकर कलेक्ट्रेट में भिजवाने के साथ चिकित्सा विभाग को इसकी एक प्रति दी जावे। शहर में सफाई कर्मचारियों द्वारा नालियों/गंदे पानी से भरे गड्डों आदि में एमएलओ(जला हुआ तेल) डलवाया जावे एवं घरों के बाहर रखी पानी की टंकियों को खाली करवाया जावे। इस हेतु हर रविवार 30 मिनिट मलेरिया डेंगू पर वार (प्रातः 8 बजे से 8ः30 बजे तक) सूखा दिवस मनायें जाने की आमजन से अपील के साथ  संबधित समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को ‘‘हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी‘ की शपथ दिलाई जाये शपथ के अनुसार स्वयं इसे अपनाने के साथ साथ निम्न गतिविधियॉ आमजन से अपील की गई कि प्रत्येक रविवार प्रातः 8ः00 से 8ः30 बजे तक अपने घरों में कूलर, टंकी, परिंडे, फ्रिज ट्रे, फूलदान आदि को रगड़कर साफ करने के साथ छत पर रखे कबाड़ को हटायेंगे। घरों के आसपास पानी एकत्र नहीं होने देंगे। मलेरिया, डेंगू व चिकुनगुनिया नियंत्रण में अपना सहयोग देंगे।विभिन्न विभागों जैसे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, स्वायत शासन विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्थानीय निकाय, शहरी विकास विभाग एवं हाउसिंग बोर्ड व आवासन मण्डल, नागरिक सुरक्षा, नर्सिंग कांउसिल(निजी नर्सिंग महाविद्यालय), आर्युेवेद विभाग, राजस्थान रोड़वेज आदि विभाग वार कार्य करने के लिए पाबंद किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!