विदिशा

परेशानी : सेंट्रल बैंक के एटीएम कार्ड का पासवर्ड बनाने के लिए जाना पड़ रहा है गुना भोपाल या विदिशा

छोटे बड़े दुकानदार और व्यापारी को लूट का डर

हजारों एटीएम कार्ड धारक हैं सेंट्रल बैंक के

आनंदपुर डेस्क :

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया की बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं वही विदिशा जिले के दूरस्थ गांव आनंदपुर में एकमात्र राष्ट्रीय कृत बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सद्गुरु नगर आनंदपुर जिसमें एटीएम की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है जबकि डिजिटल इंडिया बिना एटीएम के उपयोग के होना तो संभव ही नहीं है
मामला विदिशा जिले के ग्राम आनंदपुर का है जहां 6000 की आवाज वाले ग्राम में एकमात्र सेंट्रल बैंक थी उसे भी ग्राम से लगभग 5 किलोमीटर दूर सद्गुरु कैंपस में शिफ्ट कर है परंतु वहां भी एटीएम तो हैं लेकिन न उसमे पैसे रहते हैं और न ही परमानेंट चालू , जबकि बैंक वाले अधिकारी सबको एटीएम बांट रहे हैं मामला यह है कि एटीएम तो बांट रहे हैं लेकिन एटीएम कार्ड का उपयोग कैसे करें क्योंकि एटीएम उपलब्ध ही नहीं है

एटीएम का पास पासवर्ड बनाने के लिए गुना भोपाल या विदिशा जाना पड़ता है –

जबकि बिना एटीएम के कोई भी व्यक्ति पैसे कहां से निकालेगा वाह नया एटीएम शुरू करने के लिए एटीएम पासवर्ड के लिए एटीएम मशीन का होना बहुत जरूरी है बा एटीएम शुरू करने के लिए लोगों को विदिशा भोपाल या गुना सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन में जाना पड़ता है आखिर यह कहां तक सही है की बैंक एटीएम तो दे दी है लेकिन एटीएम मशीन लगाने के लिए अभी उनके पास कोई व्यवस्था नहीं है ऐसे में आम आदमी अपना एटीएम का उपयोग कहां करें एटीएम मशीन कहां से लाएं
वैसे तो सेंट्रल बैंक ऑफ़ आनंदपुर शाखा आनंदपुर है लेकिन यह ग्राम आनंदपुर से 5 किलोमीटर दूर सद्गुरु नगर में संचालित है उसे आनंदपुर पुन: शिफ्ट की जाए उसके लिए सामाजिक संगठन जन चेतना मंच सहित सैकड़ों ग्रामीण जनों द्वारा कई बार आवेदन प्रतिवेदन देने के बाद भी बैंक को आनंदपुर नहीं लाया गया जबकि आनंदपुर सहित क्षेत्र के हजारों लोगों के खाते इस बैंक में हैं आनंदपुर के छोटे बड़े सभी व्यापारी इससे बहुत परेशान है आखिर इसके लिए जिम्मेदार कौन है क्या जनता इसी तरीके से गुमराह होती रहेग

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा

बैंक को पुन: आनंदपुर लाने के लिए करेंगे बड़ा आंदोलन


वही आनंदपुर क्षेत्र में एक भी एटीएम मशीन उपलब्ध नहीं है यह डिजिटल इंडिया का कौन सा रूप है की एक तरफ इंडिया डिजिटल भी है वही लोगों को एटीएम चलाने के लिए एटीएम मशीन भी नहीं मिल पा रही है
भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र अहिरवार और जन चेतना मंच अध्यक्ष धर्मेंद्र पाटीदार ने कहा है कि यह आनंदपुर साहिब क्षेत्र की जनता के साथ सरासर अन्याय है अधिकारियों की मनमानी चल रही है आम जनता की ओर कोई भी ध्यान नहीं देता, यदि जल्द से जल्द बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा आनंदपुर में पुनः स्थापित नहीं की गई या कोई भी राष्ट्र कृत बैंक की शाखा आनंदपुर में नहीं लगाई गई तो समस्त ग्रामीणों को साथ लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा

इनका कहना है :-

           मैंने भी बैंक वाले अधिकारियों से कई बार बोला है एटीएम मशीन ना होने से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मेरे पास एटीएम है लेकिन एटीएम मशीन ना होने से मैं बहुत परेशान हूं पैसों के लिए बैंक में लाइन में लगना पड़ता है 
          निशिकांत उपाध्याय वकील आनंदपुर

बैंक प्रबंधन की तरफ से एटीएम हटा लिया गया है क्योंकि वो लोग बोल रहे हैं कि आनंदपुर में एटीएम में पावर सप्लाई नहीं है जिससे ट्रांजैक्शन कम हो पाते हैं मैं कोशिश कर रहा हूं कि एटीएम जल्द से जल्द लगे
जितेन धाकड़ प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आनंदपुर शाखा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!