विदिशा

गाय भैंसों का तबेला बना शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल (भवन) छोटीरुसल्ली

लटेरी डेस्क :

लटेरी विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षा विभाग और स्कूल के शिक्षकों की बच्चों के भविष्य के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। लगातार देखने में आ रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को लेकर स्कूल के शिक्षक लापरवाही बरती जा रही हैं। मामला लटेरी विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला भवन छोटीरुसल्ली स्कूल में गाय-भैंसों को बांधने के काम आ रहा है जबकि ग्रामीणों का कहना है कि यह शासकीय प्राथमिक शाला भवन छोटीरुसल्ली स्कूल 5 साल से खुला ही नहीं है और एक मैडम आती है कुछ अतिथि शिक्षक आते हैं कुछ ही दूरी पर स्कूल लगाते हैं पर यह प्राथमिक शाला भवन स्कूल में गाय भैंस ही बांधी जाती है और स्कूल भवन के चारों ओर गंदगी और घूरे लगे हैं


वही स्कूल शिक्षिका का कहना है कि यह भवन तीन-चार साल से छतिग्रस्त है पर उसी क्षतिग्रस्त भवन पर शिक्षिका ने हजारों रुपए खर्च कर क्षतिग्रस्त भवन की पुताई करवा दी साथ ही शासकीय माध्यमिक शाला छोटी रुसल्ली स्कूल अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रहा है जबकि लटेरी ब्लॉक एवं जिले के आला अधिकारी की भी जिम्मेदारी है कि वह शिक्षा विभाग की हालत को देखें लेकिन इस अनदेखी से निरंतर शिक्षा का स्तर ग्रामीण क्षेत्रों में गिरता जा रहा है इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से बात करना चाही तो बात नहीं हो सकी।

इनका कहना है

शासकीय प्राथमिक शाला भवन 5 साल से खुला नहीं है और एक मैडम आती हैं और कुछ अतिथि आते हैं कुछ ही दूरी पर स्कूल लगाते हैं यह प्राथमिक शाला भवन में गाय भैंसे बधी रहती हैं मोनू बघेल ग्रामीण

प्राथमिक शाला वैसे तो क्षतिग्रस्त होगा उसमें संस्था तो लगती नहीं है यह मुझे जानकारी है मुझे अभी चार्ज मिला है 15 दिन पहले इससे पहले राधेश्याम नामदेव थे वहां पर उनका ट्रांसफर हो गया है इसके बाद मुझे चार्ज मिला है मेरे पास सूचना भी आई आप गए होंगे वहां पे बीआरसी सर ने कहा था कि कोई पहुंचे है वहां पर मैंने उनसे जानकारी ली थी कहने लगे हम पंचायत को सूचना दे चुके हैं इसके विषय में प्रभारी यह सब थे स्कूल लग रहा है मिडिल वाली बिल्डिंग में हम आवेदन दे चुके हैं पंचायत में और गांव वाले मानते नहीं यह सब कुछ कह रहे थे संजीव श्रीवास्तव CAC

ऐसा कोई मेरे संज्ञान में मामला नहीं है आप बताना अगर ऐसा है तो निश्चित रूप से कल जांच कराई जाए
वीरेंद्र बघेल बीईओ लटेरी

हम जांच करवाते हैं ऐसी कोई खबर नहीं थी बीआरसी को मैं निर्देशित करता हूं अगर ऐसा है बहन से बांधी जा रही है तो उनको हटवा दिया जाएगा सफाई करवा दी जाएगी
हर्षल चौधरी एसडीएम लटेरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!