
विदिशा डेस्क :
विदिशा में एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शास्त्री नगर में रहने बाले योगेंद्र रघुवंशी अपनी पत्नी 27 वर्षीय वैशाली के साथ रहते है , रविवार की देर रात को वैशाली ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी लगते ही परिजन वैशाली को जिला चिकित्सालय ले कर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जिला अस्पताल में परिजनों से पूछताछ कर रही है।
बताया गया कि वैशाली की एक बच्ची है। फिलहाल कारणों का खुलासा नहीं हो पाया। आखिर वैशाली ने किस वजह से यह आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी है।



