विदिशा डेस्क :
इन दिनों झुलसा देने वाली भीषण गर्मी पड़ रही है। सुबह से ही सूरज आग बरसा रहा है जिसके चलते गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। धूप व उमस के कारण दिन में सड़कें सुनी पड़ी रही। गर्मी से बचने लोग कूलर, एसी का सहारा ले रहे तो कुछ पेड़ों की छांव के बैठ कर सूरज की तपिश से अपने आपको बचा रहे हैं। गर्मी का असर स्कूलों के नए सत्र पर पड़ा है।
जहां नए शिक्षण सत्र 15 जून से शुरू होना था लेकिन भीषण गर्मी के चलते अब 15 जून की बजाय 20 जून से स्कूलों में कक्षाएं शुरू होगी। भीषण गर्मी एवं तापमान बढ़ने के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने जिले की सभी शासकीय, अशासकीय, नवोदय एवं सीबीएसई शैक्षणिक संस्थाओं को 20 जून के पहले संचालित नहीं करने का आदेश जारी कर दिया है।