विदिशा

सी एम राइज विद्यालय विदिशा में जिला स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन हुआ, प्रथम स्थान पर बासौदा की नैंसी अहिरवार

विदिशा डेस्क:
सीएम राइज विद्यालय बरईपुरा विदिशा में आज जिला स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। प्रौद्योगिकी एवं खिलौने थीम पर आधारित विषय पर विज्ञान मेला केंद्रित रहा। इस आयोजन का उद्देश्य विज्ञान के प्रति अभिरुचि एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण जागृत करना है। 

जिला स्तरीय विज्ञान मेले का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद प्रसाद राठी के द्वारा किया गया। आयोजन में प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल आर के जैन, डाइट विदिशा से रमेश ठाकुर एवं प्राचार्य सी एम राइज विद्यालय के सिंह उपस्थित रहे।
जिला विज्ञान अधिकारी ने बताया कि इस आयोजन में प्रत्येक विकासखंड से 6 प्रदर्श चयनित होकर सम्मिलित हुए। विद्यार्थियों ने परिवहन एवं नवाचार, पर्यावरण संबंधी चिंताएं एवं गणित के आकर्षक एवं तार्किक प्रादर्श बनाए गए। निर्णायक की भूमिका श्रीमति श्रद्धा शर्मा, श्रीमति दीप्ति मैथिल एवं कमलेश दुबे ने निभाई।
वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान नैंसी अहिरवार कन्या मंडी बासौदा द्वारा एवं कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान माध्यमिक शाला फतेहपुर के छात्र आजम खान द्वारा प्राप्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन फरहीन जहां द्वारा किया गया।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!