न्यूज़ डेस्क

पोकरण फायरिंग रेंज से हुए मिसफायर, में गिरीं तीन मिसाइल: 2 का मलबा खेत में मिला, एक की तलाश जारी

न्यूज़ डेस्क :

राजस्थान के जैसलमेर में शुक्रवार को 3 मिसाइल मिसफायर हो गईं। जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सेना के अभ्यास के दौरान जमीन से हवा में मार करने वाली तीन मिसाइल दागी गईं थीं, लेकिन तीनों ही मिसाइल आसमान में फट गई और जैसलमेर में ही अलग-अलग जगहों पर गिर गईं।

2 मिसाइल का मलबा मिला गया है, तीसरे की तलाश जारी है। हालांकि, मिसाइल गिरने से किसी तरह की नुकसान की खबर नहीं हैं।

फायरिंग रेंज के बाहर मिले मिसाइल के टुकड़े
सूत्रों के मुताबिक, तीनों ही मिसाइल फटने के बाद फील्ड फायरिंग रेंज के बाहर जा गिरीं। एक मिसाइल का मलबा फील्ड फायरिंग रेंज से बाहर अजासर गांव के पास काछब सिंह के खेत में मिला।

वहीं, दूसरी मिसाइल का मलबा सत्याया गांव से दूर सुनसान इलाके में मिला। मिसाइल गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई, मगर खेत में गड्ढे बन गए।

सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, PFFR में एक यूनिट के अभ्यास के दौरान यह मिसफायर हुआ। उड़ान के दौरान मिसाइल में विस्फोट हो गया, इसके कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!