विदिशा डेस्क :
भारत सरकार द्वारा स्वीकृत विशेष सहायता मद से BSNL द्वारा ग्रामीण अंचलों में स्थित शासकीय संस्थानों, कार्यालयों को ऑप्टिकल फाइबर केबल के मध्यम से हाई स्पीड नेटवर्क कनेक्टिविटी (इन्टरनेट कनेक्शन) प्रदाय किया जाना है की जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि बीएसएनएल से प्राप्त सूची अनुसार जिले के विदिशा, नटेरन एवं लटेरी विकासखंड की 239 ग्राम पंचायतो में बीएसएनएल द्वारा ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से हाई स्पीड नेटवर्क कनेक्टिविटी स्थापित की जा चुकी है। उपरोक्त क्रम में जिले के सम्बंधित विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर स्थित शासकीय संस्थानोंध्कार्यालयों यथा- पुलिस थाना, चौकी, शासकीय विद्यालयध्ग्राम पंचायत कार्यालय, उचित मूल्य की दुकान, सामुदायिक, उप स्वास्थ्य केंद्र, आगनवाडी, तहसील, उप तहसील कार्यालय, अनुसूचित जातिध्जन जाति संस्थायें तथा अन्य शासकीय कार्यालयों/संस्थानों में बीएसएनएल का हाई स्पीड इन्टरनेट कनेक्शन लिया जा सकता है। ज्ञातव्य हो कि यह कनेक्शन स्थापना शुल्क एवं एक वर्ष तक उपयोग शुल्क से मुक्त रहेगा।
अतः आप संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त संस्थाओं में BSNL का हाई स्पीड कनेक्शन लिया जाकर भारत सरकार द्वारा प्रदाय सुविधा का लाभ उठाया जाना सुनिश्चित करें।