पूर्व वित्त मंत्री राघवजी से मिलने घर पहुंचे CM शिवराज: मुलाकात कर स्वास्थ और हालचाल जाना, बेटी के चुनाव लड़ने पर यह बात कही

विदिशा डेस्क :
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को विदिशा पहुंचे। यहां वे पूर्व वित्तमंत्री राघवजी से मिलने उनके घर पहुंच गए। दोनों दिग्गज नेताओं की मुलाकात काफी अर्से के बाद हुई। इस मुलाकात के कईं मायने निकाले जा रहे हैं।
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा रेलवे स्टेशन पर आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व वित्त मंत्री राघवजी के घर पहुंचे थे। इस दौरान राघवजी और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। सीएम ने राघवजी से उनके हाल पूछे। इस दौरान भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के अलावा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और राघवजी की बेटी ज्योति शाह भी मौजूद रही। राघवजी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसी प्रकार की कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। सीएम एक पारिवारिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में चर्चा करने आए थे।
राघवजी बोले- 90 की उम्र में नहीं लड़ना चुनाव, बेटी के लिए हामी भरी
राघवजी से जब चुनाव लड़ने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 90 साल की उम्र में उन्हें कोई चुनाव नहीं लड़ना है। इस जवाब पर उनकी बेटी ज्योति शाह के चुनाव लड़ने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कि वह भाजपा के कार्यकर्ता हैं और टिकट मांग रही हैं। उनका रुझान शमशाबाद विधानसभा सीट पर है। पार्टी यदि टिकट देती है तो वे चुनाव लड़ेंगीं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अभी पिछले हफ्ते विदिशा में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उस समय उनकी राघवजी से मुलाकात हुई थी। उन्होंने तब घर आकर मिलने की बात कही थी।