आनंदपुर डेस्क :
मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों ने वार्ड नंबर -2 चैनपुरा में जाकर महिलाओं को दीवार लेखन, रैली,
संवाद कर जल्द से जल्द फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया। ताकि कोई भी लाड़ली बहना योजना से वंचित न रहें, इतना ही नहीं जागरूक करने के साथ साथ ब्लॉक के सभी 15 इंटर्स बीते कुछ महीने में विभिन्न ग्राम पंचायतों में लाड़ली बहना के फॉर्म भी भर रहें हैं । मुख्य कार्यपालन अधिकारी उदयप्रताप जी मुख्य अनुविभागीय अधिकारी निकिता तिवारी जी ने सभी से सत प्रतिशत फॉर्म भरने की अपेक्षा की हैं। साथ ही ग्रामो में आ रही समस्याओं से अवगत कराने के लिए कहा गया इस मौके पर मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र नीलेश धाकड़ ,संस्कृति शर्मा,बलराम राजपूत,दीपक धाकड़,रितिका यादव ,राजपाल यादव,अभिषेक कुशवाह, राजेश कुर्मी,रवियादव,सबाना खान,वर्षा, भावना शर्मा, नितेश चिडार,संजीव यादव,प्रीति अहिरवार उपस्थित रहे ।