ब्रेकिंग न्यूज़- खड़े ट्राले में लगी आग: खाना बनाते समय गैस सिलेंडर की नली फटी; ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

विदिशा डेस्क :
शुक्रवार शाम को विदिशा के बस स्टैंड के पास खड़े ट्राले में अचानक आग लग गई। ट्राले में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग पर काबू पाए जाने तक ट्राला पूरी तरह जल गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
ट्रक के पास खड़े पप्पू कमानी ने बताया कि वह दूसरी गाड़ी में काम कर रहा था। ट्रक ड्राइवर केबिन में खाना बना रहा। इस दौरान गैस सिलेंडर की नली फटी गई, उससे गैस की टंकी ने आग पकड़ ली। इस दौरान ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई। कुछ ही समय में पूरा ट्रक जलने लगा, तभी हम लोगों ने आसपास खड़े वाहनों को दूर किया। उसने बताया कि ट्राला सोनू रघुवंशी का है, जो यहां सुधरने आया था।
मामले में कोतवाली प्रभारी मनोज दुबे ने बताया-
बस स्टैंड पर एक ट्रक में आग लग गई थी। प्रारंभिक जानकारी सामने आई है कि ड्राइवर ट्रक में खाना बना रहा था। गैस सिलेंडर में लीकेज होने से उसमें आग लग गई थी। अभी जांच की जा रही है।