लटेरी पुलिस को बड़ी सफलता चोरी की 10 बाइक बरामद की: चोर पहले बाइक चुराते थे फिर उसी बाइक से सागौन की लकड़ी चुराते; 3 गिरफ्तार

लटेरी डेस्क :
लटेरी पुलिस ने 3 दिनों में चोरी की 10 मोटर साइकिल बरामद की है। तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया हैं। उन्होंने मोटर साइकिल अलग अलग जिलों से चोरी की थी। चोर इन मोटर साइकिल का उपयोग सागौन की लकड़ी चोरी करने में करते थे। पुलिस को 24 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग मोटर साइकिल से अपराध करने के उद्धेश्य से घूम रहे है।
विदिशा पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने अपराध पर रोक लगाने के लिए अपराधियों पर कार्रवाई करने के साथ ही वाहन चोरों को पकड़ने के निर्देश दिए थे।
पुलिस ने एक टीम बनाकर हुसैनपुर – बकाऊपुरा की तरफ रवाना किया। रास्ते में संदिग्ध लोगो ने पुलिस को देखकर मोटर साइकिल छोड़कर जंगल में भाग गए। पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो पकड़ में नहीं आएं। पुलिस ने 4 मोटर साइकिल को जब्त कर लिया है।
दूसरे दिन पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम देहरीपामा जोड के पास संदिग्ध लोगो को देखा गया है। एसडीओपी अजय मिश्रा एवं टीआई बलवीर सिंह गौर ने एक टीम बनाई और घेराबंदी करके 22 साल के राजू पिता फतेसिंह गुर्जर और 21 साल के भुल्ला पिता मोहर सिंह को पकड़ लिया है।
इनके पास बिना नम्बर की गाडी मिली और गाड़ी के कागज भी नही थे। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ही चोरी की थी। पुलिस ने 4 ओर मोटर साइकिल बरामद की है। बताया गया कि यह लकड़ी चोर है और जंगल से सागौन की लकड़ी चुराते है।
पहले यह लोग नई बाइक को चुराते है। लकड़ी चोरी में यह लोग चोरी की बाईक का उपयोग करते है। वही लटेरी थाना प्रभारी ने बताया कि पिछले 3 दिनों के दौरान तीन वाहन चोरों से 10 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है । यह चोर आसपास के जिलों से बाइक चुराते थें।