
विदिशा डेस्क :
विदिशा | पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने चोरी के प्रकरण में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। पुलिस ने त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए चोरी गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, सोने-चांदी के गहने एवं नकदी सहित कुल ₹1,80,000 का मशरूका बरामद किया है। इस प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
घटनाक्रम व कार्रवाई का विवरण:
थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहनगिरी, काछी मोहल्ला, पटेल गार्डन एवं तिलक चौक इलाके में हाल ही में हुई चोरी की घटनाओं के खुलासे में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने जांच के दौरान तकनीकी विश्लेषण व मुखबिर की सूचना के आधार पर चोरी गया माल बरामद कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पंजीबद्ध अपराध:
अपराध क्रमांक 772/25, धारा 305(ए), 331(4) BNS
अपराध क्रमांक 796/25, धारा 303(2) BNS
अपराध क्रमांक 799/25, धारा 305(ए), 331(4), 62 BNS
गिरफ्तार आरोपी:
- जयंत पिता कालूराम लोधी (26 वर्ष), निवासी ग्राम जांबर बागरी
- मजहर उर्फ मल्लू पिता अफसर पठान (20 वर्ष), निवासी 89 बेस दरवाजा, विदिशा
- अजय मांझी पिता हल्के राम मांझी (23 वर्ष), निवासी 89 मंडी गेट, विदिशा
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (कीमत ₹60,000), सोने-चांदी के गहने (कीमत ₹1,20,000) एवं नगदी बरामद की।
टीम का योगदान:
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी आनंद राज के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक अमित सक्सेना, संजय दांगी, आरक्षक शिशुपाल सिंह दांगी, जयदेव लोधी, अनिदेश सेंगर एवं राघवेंद्र सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक श्री काशवानी ने पूरी टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी और कहा कि जिले में अपराधियों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा।



