विदिशा डेस्क :
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने गंजबासौदा एसडीएम विजय राय को समन जारी किया है। उन्हें नोटिस देकर आयोग के दिल्ली कार्यालय में तलब किया गया है। मामला गंजबासौदा तहसील के कोहना गांव में बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ा है। 100 से ज्यादा घरों की इस बस्ती में नल-जल योजना पूरी तरह बंद है।
हैंडपंप भी खराब पड़े हैं। इस कारण बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। पानी की कमी से बच्चे कई तक नहीं नहाते हैं। इस कारण महिलाएं बच्चों को पीने और नहाने का पानी लेने गांव से 2 से 3 किमी दूर जाना पड़ता है। इस मामले में कानूनगो ने कहाकि चूंकि कोहना गांव में बच्चों को पेयजल उपलब्ध करवाना प्रशासन की जिम्मेदारी है।