जयपुर

1470 करोड़ रूपए की 724 लघु पेयजल परियोजनाओं को मिली मंजूरी, 819 गांवों में 1 लाख 76 हजार 221 नए जल कनेक्शन होंगे

एसीएस पीएचईडी की अध्यक्षता में हुई एसएलएससी की 34वीं बैठक 

जयपुर डेस्क :

प्रदेश के 12 जिलों के 819 गांवों में 1 लाख 76 हजार 221 नए हर घर जल कनेक्शन हो सकेंगे। इन जिलों की 724 लघु पेयजल परियोजनाओं (ओटीएमपी) को शुक्रवार को हुई 34वीं राज्य स्तरीय परियोजना स्वीकृति समिति (एसएलएससी) की बैठक में मंजूरी दी गई।

अतिरिक्त मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई 34वीं एसएलएससी की बैठक में जल जीवन मिशन के तहत 1470 करोड़ 52 लाख रूपए की इन योजनाओं को स्वीकृति दी गई।

बैठक में उदयपुर जिले के 311 गांवों में 70 हजार 346 घरों में जल कनेक्शन देने के लिए 603 करोड़ 79 लाख रूपए की 300 लघु परियोजनाओं, बांसवाड़ा जिले के 193 गांवों में 43 हजार 821 नए जल कनेक्शन देने के लिए 356 करोड़ 27 लाख रूपए की 193 परियोजनाओं, सिरोही जिले के 105 गांवों में 22 हजार 326 घरों में जल कनेक्शन देने के लिए 203.14 करोड़ की 104 परियोजनाओं, प्रतापगढ़ जिले के 34 गांवों में 11 हजार 746 घरों में जल कनेक्शन देने के लिए 95 करोड़ 27 लाख रूपए की 34 परियोजनाओं, अलवर जिले के 30 गांवों में 8 हजार 228 नए जल कनेक्शन देने के लिए 55 करोड़ 52 लाख रूपए की 30 परियोजनाओं, श्रीगंगानगर जिले के 87 गांवों में 4 हजार 388 नए जल कनेक्शन देने के लिए 56 करोड़ 32 लाख रूपए की 29 परियोजनाओं, सवाई माधोपुर जिले के 13 गांवों में 5 हजार 849 जल कनेक्शन देने के लिए 31 करोड़ 72 लाख रूपए की 10 परियोजनाओं, डूंगरपुर जिले के 9 गांवों में 5 हजार 580 जल कनेक्शन देने के लिए 37 करोड़ रूपए की 9 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।

बैठक में सीकर जिले के 16 गांवों में 3 हजार 163 जल कनेक्शन देने के लिए 23 करोड़ 86 लाख रूपए की 6 परियोजनाओं, हनुमानगढ़ जिले के 18 गांवों में 314 जल कनेक्शन देने के लिए 4 करोड़ रूपए की 6 परियोजनाओं, जयपुर जिले के दो गांवों के 331 घरों में जल कनेक्शन देने के लिए 2 करोड़ 86 लाख रूपए की दो परियोजनाओं एवं पाली जिले के एक गांव में 129 जल कनेक्शन देने के लिए एक परियोजना को मंजूरी दी गई। इस प्रकार कुल 819 गांवों में एक लाख 76 हजार 221 नए हर घर जल कनेक्शन को एसएलएससी की बैठक में स्वीकृति मिली है।

33 एसएलएससी में अब तक 68 हजार करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत

उल्लेखनीय है कि इससे पहले अभी तक हुई 33 एसएलएससी में अब तक 68 हजार 170 करोड़ रूपए लागत की 10 हजार 74 परियोजनाएं स्वीकृत हो चुकी हैं। इनमें 133 वृहद परियोजनाएं तथा 9,941 ओटीएमपी शामिल हैं। इनमें 92 लाख 15 हजार 219 हर घर जल कनेक्शन स्वीकृत हो चुके हैं, जिनसे 38 हजार 637 गांव कवर होंगे।

बैठक में केन्द्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के मिशन निदेशक मनोज साहू ने विभिन्न परियोजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। बैठक में मुख्य अभियंता जल जीवन मिशन आरके मीणा, मुख्य अभियंता (विशेष परियोजना) दिनेश कुमार गोयल, मुख्य अभियंता (तकनीकी) दलिप कुमार गौड़, मुख्य अभियंता, जोधपुर नीरज माथुर, वित्तीय सलाहकार पीएचईडी केसी कुमावत सहित अतिरिक्त मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!