विदिशा
60 हजार देना था छात्रवृति, 28 हजार ही दिए, कलेक्टर के नाम SATI कॉलेज स्टूडेंट्स ने ज्ञापन सौंपा
विदिशा डेस्क :
विदिशा में आज SATI इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। आज कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम लिखित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने बताया कि अनुदान प्राप्त सम्राट अशोक टेक्निकल इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने के दौरान 60 हजार रुपए छात्रवृत्ति दिए जाने की बात कही गई थी लेकिन अब उन्हें 28 हजार ही दिए जा रहे हैं। उसी वर्ग में गरीब घर से आने के कारण लोग अपने बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ हैं। विद्यार्थियों ने कॉलेज द्वारा जो पूर्व में छात्रवृत्ति देने की बात कही थी, उसी छात्रवृत्ति को दिलाए जाने की मांग प्रशासन से की है।