हिरण को अपना शिकार बनाने के लिए 15 से 20 कुत्ते उसके पीछे पड़े: ग्रामीणों ने बचाई जान

विदिशा डेस्क :
विदिशा के ग्रामीण इलाके में कुत्तों के एक झुंड ने हिरण को अपना शिकार बनाने के लिए हमला कर दिया। हिरण अपनी जान बचाने के लिए गांव में घुस गया। जहां ग्रामीणों ने उसकी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार, जिले के पीपलखेड़ा में सोमवार की सुबह ग्राम ग्रामीणों ने एक हिरण की जान बचाई। दरअसल एक हिरण को कुत्तों के झुंड ने घेर लिया था। हिरण अपनी जान बचाने के लिए खेतों में भाग रहा था। हिरण को अपना शिकार बनाने के लिए 15 से 20 कुत्ते उसके पीछे पड़े थे।
कुत्तों से अपनी जान बचाने के लिए हिरण गांव में आ गया। जब ग्रामीणों की नजर हिरण पर पड़ी तो ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाकर उसकी जान बचाई। जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। इस दौरान ग्रामीणों ने हिरण को पानी पिलाया और उसको सुरक्षा का एहसास कराया। लगभग 2 घंटे में वन विभाग अमला गांव पहुंचा और अपने साथ ले गया। वन विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि हिरन के ठीक होने पर उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।