
विदिशा डैस्क:
विदिशा जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र के करैया जोड़ इलाके में शनिवार दोपहर एक कुएं में तीन दिन से लापता किशोरी (17) का शव उतराता मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान मोनिका बंजारा के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, मोनिका 9 जुलाई की दोपहर से लापता थी। तलाश के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो 10 जुलाई को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
चरवाहे ने कुएं में देखी लाश
शनिवार दोपहर चरवाही कर रहे एक युवक की नजर कुएं में तैरते शव पर पड़ी। सूचना पर ग्रामीण और परिजन पहुंचे। शव की पहचान मोनिका के रूप में हुई।
किशोरी डरावने सपनों से परेशान थी
परिजनों और परिचितों ने बताया कि मोनिका पिछले दो सालों से डरावने सपनों से परेशान थी। परिजन उसे कई बार झाड़-फूंक कराने ले गए थे, लेकिन समस्या बनी रही।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मौत के कारणों की जांच जारी है।