विदिशा

आनंदपुर थाने में जनसंवाद एवं चेतना शिविर कार्यक्रम का आयोजन: विदिशा एसपी ने कहा नशा मुक्ति के लिए समाज को आगे आना होगा

आनंदपुर डेस्क :

आज दोपहर उपरांत विदिशा एसपी रोहित काशवानी आनंदपुर पहुंचे। जहां उन्होंने थाना परिसर में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजनों और समाज सेवियों से संवाद किया। नवागत एसपी ने कहा कि पुलिस थानों में जन संवाद -चेतना शिविर लगाकर छोटे छोटे आपराधों को समाज के सहयोग से रोकने के लिए ये शिविर आयोजित विभाग के द्वारा किये जा रहे हैं,जिसमे सायबर अपराध को पुलिस अकेली नहीं रोक सकती इसके लिए समाज के प्रबुद्ध जन आगे को आकर सोशल मिडिया आदि के द्वारा जो अपराध हो रहे हैं उनमे समाज को सही गलत की जानकारी दें, समाज पुलिस से पहले जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध जनों की बात मानता है, हमारे आसपास किसी भी तरह का भेदभाव और किसी का शोषण न हो, जिला मुख्यालय से आनंदपुर अधिकतम दूरी पर है,

ऐसे में पुलिस और प्रमुख व्यक्ति मिलकर आपसी समन्वय से मामलों को हल कर सकते हैं, अगर कोई गंभीर अपराध है तो उसमे तो पुलिस कार्यवाही करेगी, लेकिन कुछ मामलों को हम और आप मिलकर भी सुलझा सकते हैं, महिलाओं के अपराध बाले मामले के लिए पुलिस कार्यवाही के लिए हमेशा तैयार रहे, किसी भी तरह के अपराधों में कोई अपराधी न बचे, आनंदपुर क्षेत्र में किसी भी तरह की आपराधिक घटनाओं को रोकने में पुलिस के साथ आपकी भी सहभागिता हो, इससे पूर्व एसपी रोहित काशवानी, का क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित थाना प्रभारी ने फूलों के गुच्चे देकर स्वागत किया, साथ में लटेरी एसडीओपी अजय मिश्रा सहित स्टाफ उपस्थित रहा।

हेल्मेट पहन कर गाड़ी चलाएं

विदिशा एस पी रोहित काशवानी ने कहां की अधिकतर देखने में आता है कि सड़क पर एक्सीडेंट की घटनाएं बहुत होती है इसके जिम्मेदार अधिकतर मामलों में हम स्वयं होते हैं आप सभी से निवेदन है कि हेलमेट पहनकर ही मोटरसाइकिल चलाएं और फोर व्हीलर में सीट बेल्ट जरूर लगाए। जिससे सड़क जैसी दुर्घटनाओं से काफी हद तक बचाव हो सकता है।

शिव मंदिर मार्ग से हटे शराब का ठेका

इस अवसर पर ग्राम के कपड़ा व्यवसाय बृजेश कुशवाहा ने विदिशा एसपी से कहा के लाठी रोड पर जो शिव मंदिर है इस रोड पर शराब का ठेका है जहां आने-जाने में भारी सुविधा साथ ही मांस मछली की दुकान भी मुख्य मार्ग से हटवाई जाएं। रोहित काशवानी में कहा कि फरवरी में हमें लिखित में आवेदन में हम इस पर जरूर कार्रवाई करवाएंगे।

सामाजिक संगठन जन चेतना मंच के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र पाटीदार ने कहा कि संगठन निरंतर विगत 9 वर्षों से समाज में जन जागृति का कार्य कर रहा है इसके लिए जब कभी हम कहीं भी जन जागृति का जैसे नशा मुक्ति आदि के कार्य करते हैं तो उसमें भी हमें पुलिस का सहयोग और मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है तो कृपया मार्गदर्शन जरूर करें एसपी ने कहा कि आप हमें बताएं हम हर प्रकार से मदद करने के लिए तैयार।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!