
आनंदपुर डेस्क :
थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस की तत्परता से बड़ी वारदात टल गई। चोरों ने गोवर्धन वेयरहाउस को निशाना बनाते हुए लाखों की मसूर की बोरियों की चोरी का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने करीब 54 बोरे वेयरहाउस से निकालकर खेत में छिपा दिए थे और उन्हें पिकअप वाहन में भरकर ले जाने ही वाले थे कि इसी बीच गश्त कर रही डायल-100 और थाना मोबाइल पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस को देखते ही आरोपी घबराकर भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने पिकअप वाहन चालक को दबोच लिया, जबकि उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पकड़ा गया आरोपी गुना जिले का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि फरार आरोपी शिवपुरी जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके से मोबाइल, हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान भी जब्त किया है।
थाना प्रभारी अनुज प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आरक्षक तखत सिंह भील, आरक्षक नन्नू लाल भील, आरक्षक अनिल डोडियार, आरक्षक दीपक रघुवंशी, प्रधान आरक्षक जय सिंह भील तथा डायल-100 चालक कनेर सिंह नायक की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और मुस्तैदी की सराहना हर ओर की जा रही है। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस समय पर मौके पर न पहुंचती तो लाखों रुपए की बोरियों पर हाथ साफ हो सकता था। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने न केवल चोरी की बड़ी वारदात को टाल दिया, बल्कि क्षेत्र में अपराधियों के हौसले भी पस्त कर दिए हैं।
आनंदपुर में लगातार सक्रिय पुलिस गश्त से नागरिकों में सुरक्षा का भाव और विश्वास और मजबूत हुआ है। वहीं, पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तत्काल थाना या डायल-100 पर दें, ताकि अपराधों को रोका जा सके।