विदिशा

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस पर किया पौधारोपण

आनंदपुर डेस्क :

आनंदपुर की नजदीकी ग्राम महोटी में जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया और एक पेड़ मां के नाम रोककर उनके जीवन संघर्ष को याद किया।

उनके जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए आनंदपुर मंडल के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष शिवराज सिंह गौर ने बताया कि आजादी के समय कांग्रेस पार्टी में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं लेकिन उनसे (कांग्रेस से ) उनकी विचारधारा कभी नहीं मिली। तब उन्होंने नेहरू एंड कंपनी से अलग होकर जन संघ की स्थापना की थी उनके द्वारा बनाई गई यह पार्टी आज भाजपा के रूप में बट वृक्ष का रूप ले चुकी है जो पूरे विश्व में सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बनी है।
इस अवसर पर कप्तान सिंह यादव, कामता प्रसाद श्रीवास्तव, भगवत सिंह, प्यारेलाल, पूरन सिंह, प्रेम नारायण, रामदयाल, अनिल कुशवाहा संयोजक आई टी सेल, रणजीत सिंह, लक्ष्मण सिं, ईसारी सिंह, रामस्वरूप नाथ, पंडा जी प्राण सिंह गुर्जर सहित अनेक कार्यकर्ता एवं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सभी का आभार अनिल कुशवाहा ने किया।
इसके पश्चात उपस्थित सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिलकर मंदिर परिसर के बगीचे में एक अशोक का पौधा भी लगाया और उसके देखभाल करने का संकल्प लिया।

News Update 24x7

Related Articles

error: Content is protected !!