
लटेरी डेस्क:
लटेरी तहसील के ग्राम मुरारिया स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों की पांच से अधिक टीमों ने भाग लेकर अपनी-अपनी ताकत, संतुलन और टीम भावना का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में ग्रामीण युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। मंदिर प्रांगण में सजीव वातावरण और जयकारों के बीच जब-जब मटकी के पास टीमें पहुंचीं, तो दर्शक तालियों और नारों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे। प्रतियोगिता में अंततः जन चेतना मंच ईकाई मुरारिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मटकी फोड़ने में सफलता हासिल की और विजेता बनी।
इस विजेता टीम में शामिल थे – विनेश मालवीय, राजा चौकसे, राजदार अहिरवार, हरिओम धाकड़, ओम प्रकाश कुशवाहा, जगदीश कुशवाहा, धर्मेंद्र कुशवाहा, शुभम कुशवाहा, टीकाराम कुशवाहा, दीपक कुशवाहा, छोटू वाल्मीकि, अनिल कुशवाहा, गोविंद कुशवाहा, लालाराम कुशवाहा और दीपक कुशवाहा। टीम के सभी खिलाड़ियों ने सामूहिक प्रयास से यह उपलब्धि हासिल की।
जन चेतना मंच ईकाई मुरारिया के संरक्षक मंडल में वीरेंद्र धाकड़, राजेंद्र धाकड़, रवि शर्मा, अनुज सुमन, विपिन मालवीय, कैलाश बाबू विश्वकर्मा और आकाश यादव जैसे सक्रिय कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा का महत्वपूर्ण योगदान माना गया।
गांव के वरिष्ठजनों और युवाओं ने इसे सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि आपसी एकता और भाईचारे का प्रतीक बताया। आयोजकों ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं में सहयोग, सामंजस्य और खेल भावना को प्रोत्साहित करती हैं।
कार्यक्रम के समापन पर विजेता टीम को सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों की सराहना की गई। राधा कृष्ण मंदिर परिसर देर रात तक जय श्री कृष्ण के नारों से गूंजता रहा।