छत्तीसगढ़

सात विधानसभा सीटों में 143 नेताओं ने दावेदारी पेश की: सीएम बोले- दावेदार भी जानते हैं जीतने लायक कौन

रायपुर डेस्क :

विधानसभा चुनाव की टिकिट पाने के लिए कांग्रेस नेताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। मंगलवार को ब्लॉकों में आवेदन जमा करने का आखिरी दिन था। रायपुर जिले की सात विधानसभा सीटों में 143 नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है। इनमें सबसे ज्यादा रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से 36 लोगों ने टिकिट की मांग की है। जबकि रायपुर उत्तर और धरसींवा विधानसभा में 33-33 नेताओं ने आवेदन जमा कराया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावेदारों की भीड़ को देखते हुए कहा है कि जितने लोग भी दावेदारी कर रहे हैं वे यह जानते हैं कि उनमें से जीतने लायक कौन है। यदि दावेदारों में अयोग्य को टिकिट दिया जाएगा तो लोग खुद ही उसे रिजेक्ट कर देंगे। वहीं योग्य व्यक्ति को टिकिट दी जाती है तो दूसरे दावेदार संतुष्ट हो जाते हैं।

सीएम ने कहा कि ब्लॉकों में आवेदन मंगाने से यह पता चल रहा है कि कौन-कौन चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश के 14 विधानसभाओं संकल्प शिविर का आयोजन हो चुका है। 26 तारीख से फिर इसकी शुरुआत की जाएगी। हर दिन 3 विधानसभा में संकल्प शिविर का आयोजन किया जाएगा।

कुलदीप, कुकरेजा, अमर व छाबड़ा समेत 34 मैदान में

रायपुर उत्तर: कुलदीप जुनेजा, अजीत कुकरेजा, महेन्द्र छाबड़ा, अमर गिदवानी, इदरीश गांधी, राजू घनश्याम तिवारी, पंकज मिश्रा, अरशद खान, जागेश्वर राजपूत, राकेश धोतरे, प्रेमचंद लोनावत, जकिया रिजवी, नागेन्द्र पांडेय, हरदीप सिंह होरा, एजाज ढेबर, तरुणेश परिहार, अर्जुनदास वासवानी, अजय जोशी, संतोष गंगवानी, दीपक कुमार चौबे, सुनील कुकरेजा, अरुण भद्रा, राधेश्याम विभार, अरुण जंघेल, दिनेश फुटान, अपर्णा संचेती, मनीष दयाल, सायरा खान, नितिन भंसाली, प्रतीक यदु, दीपक मिश्रा, तेज कुमार बजाज।

पंकज, नागभूषण समेत 9 दावेदार

रायपुर ग्रामीण: पंकज शर्मा, नागभूषण राव, उत्कर्ष वर्मा, विनोद तिवारी, अरुण भद्रा, संदीप साहू, अनिता गुरुपंच, विनय वर्मा, रवि गढ़पाल।

विकास, सुबोध समेत 14 ने दिए आवेदन

रायपुर पश्चि​म: विकास उपाध्याय, सुबोध हरितवाल, धनंजय ठाकुर, सुर्यमणी मिश्रा, हाजरून खान बानो, श्रीकुमार मेनन, शिव सिंह ठाकुर, प्रेरणा साहू, ईश्वर चक्रधारी, वंदना राजपूत, प्रगति बाजपेयी, बबीता नथानी, हैप्पी बाजवा, हरदीप बेनीपाल।

एजाज, सन्नी, प्रमोद समेत 36 दावेदार मैदान में

रायपुर दक्षिण: एजाज ढेबर, समीर अख्तर, ज्ञानेश शर्मा, बीरेन्द्र देवांगन, आकाश शर्मा, उत्तम साहू, निवेदिता चटर्जी, पूनम यादव, आशा चौहान, कविता ग्वालानी, देवेन्द्र यादव, प्रमोद दुबे, सतनाम पनाग, कन्हैया अग्रवाल, संपत सिंह राजपूत, रामकुमार शुक्ला, मनमोहन सिंह ठाकुर, विकास तिवारी, अमीन मेमन, मनोज सिंह ठाकुर, सन्नी अग्रवाल, मनोज कंदोई, अशोक शर्मा, पुष्पेन्द्र परिहार, शिवनारायण द्विवेदी, सुमीत दास, सद्दाम सोलंकी, प्रगति बाजपेयी, ममता राय, पल्लवी सिंह, प्रेमचंद लोनावत, जीतेन्द्र अग्रवाल, दिनेश फूटान, सारिक रईस खान, राधा राजपाल, मतीन खान।

बाजे-गाजे और पटाखों के साथ कांग्रेस भवन पहुंचे आवेदन लेकर

कांग्रेस भवन में मंगलवार को आवेदन के अंतिम दिन बाजे-गाजे और पटाखों के साथ कांग्रेस नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की। रायपुर दक्षिण से सन्नी अग्रवाल ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस भवन पहुंचकर आवेदन जमा किया। पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने भी पूजा पाठ करने के बाद कांग्रेस भवन पहुंचकर ब्लाक अध्यक्ष को आवेदन दिया, उनके साथ रवि थामस, अमन गिल, सोहन शर्मा, चिंताराम साहू, रामदास कुर्रे, कृष्णा मानिक, निरंजन पठारी और निकेश पठारी भी मौजूद थे।

वहीं सुबोध हरितवाल ने भी बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ पहुंचकर पश्चिम से अपनी दावेदारी पेश की। इसी तरह उत्तर विधानसभा से घनश्याम राजू तिवारी, महेन्द्र छाबड़ा, इदरीश गांधी ने भी ब्लाक अध्यक्षों के समक्ष अपनी दावेदारी पेश की है। वहीं ग्रामीण विधानसभा से एमआईसी मेंबर नागभूषण राव ने आवेदन दिया है जबकि धरसींवा से विधायक अनिता शर्मा, चंद्रशेखर शुक्ला, उधो वर्मा, विपिन मिश्रा समेत 33 लोगों ने दावेदारी पेश की है।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!