विदिशा

गो सेवा समिति की मेहनत लाई रंग: 15 दिन में सुधरेगी गौशाला की व्यवस्थाएं..?

आनंदपुर डेस्क :

कामधेनु रत्न गौ सेवा समिति की मेहनत रंग लाई है जिसके चलते ग्राम पंचायत काला देव की गौशाला में जो अव्यवस्थाएं थी वह अब 15 दिन में सुधारी जाएगी।
कामधेनु रात में गौ सेवा समिति के सदस्यों ने दो दिन पहले ग्राम पंचायत कालादेव में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया था तब उन्होंने देखा था कि यहां व्यवस्थाओं की भरमार लगी हुई है

तब उन्होंने इन अव्यवस्थाओं के संबंध में ग्राम पंचायत सरपंच के पति रामेश्वर शर्मा के साथ बैठकर गौशाला में अव्यवस्थाओं के संबंध में गहन चर्चा की और उन्होंने बताया था की गौशाला में मवेशियों को खड़ा होने के लिए जो कीचड़ की भरमार है उस पर सीसी कराया जाए, पानी पीने की होदिया भी जगह-जगह से टूटी है उन्हें दुरुस्त किया जाए, बिजली, पंखा आदि की व्यवस्था भी ठीक कराई जाए, भूसा वाले गोदाम का शटर टूट चुका है वह नया लगाया जाए, साथ ही गौशाला के सभी गेट टूटे और अवस्थित हैं उन्हें ठीक कराया जाए, गौशाला के चारों और जालीदार तार फेंसिंग करा कर उसमें वृक्ष रोपण कराया जाए, साथ ही गौ माता के लिए बाहर खड़े होने के लिए एक टीन सेट भी बनवाया जाए, गोबर को व्यवस्थित डालने के लिए एक टैंक का निर्माण कराया जाए और गौशाला परिसर या आसपास एक पानी के लिए ट्यूबवेल लगाया जाए जिससे गौ माता को प्रतिदिन पानी मिल सके।
इसका असर यह हुआ कि सरपंच पति ने शनिवार रात को ही दो डंपर गिट्टी मंगा कर गौशाला की कीचड़ को मिटाने का प्रयास किया है साथ ही लाइट पंखे की व्यवस्था भी दुरुस्त की जा रही है।

इस संबंध में सरपंच पति रामेश्वर शर्मा ने बताया कि हां गौशाला में अव्यवस्थाएं हो रही थी जिनको अब दुरुस्त किया जाएगा दो-तीन दिन में भूसा वाले गोदाम की शटर का ऑर्डर दे दिया है और वह दो-तीन दिन में लगवा दी जाएगी साथ ही गौशाला में जितनी भी अव्यवस्थाएं हैं उन सभी अव्यवस्थाओं को 15 दिन के अंदर सुधार ली जाएगी। यह हमारा वादा है क्योंकि गौ माता सब के लिए पूजनीय होती है।

कामधेनु रत्न गौ सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप मीणा ने बताया कि जिस दिन हम गौशाला में पहली बार गए थे उस दिन गौ शाला देखकर हमें ये गौशाला नहीं गोमाता के लिए नरक का द्वार लगी थी। लेकिन खुशी इस बात की है कि सरपंच पति रामेश्वर शर्मा इस बात पर राजी हो गए हैं कें गौशाला में जो अव्यवस्थाएं थी उन्हें 15 दिन में ठीक कर व्यवस्थित तरीके से काम कराया जाएगा। 15 दिन बाद देखते हैं। की व्यवस्था में सुधार हुआ है या नहीं। हां व्यवस्था में सुधार हो रहा है आज हमने स्वयं जाकर भी देखा है।

जैसे ही कामधेनु रत्न गौ सेवा समिति के सभी युवा साथी गौशाला परिषद पहुंचे तो गौशाला में लगभग 130 से अधिक गायों की व्यवस्थाएं देखकर अच्छा लगा और सरपंच पति रामेश्वर शर्मा ने सभी को अल्पाहार कराया तिलक लगाकर स्वागत किया।

News Update 24x7

Related Articles

error: Content is protected !!