लटेरी में डॉ. भीमराव अंबेडकर मांगलिक भवन की दुर्दशा पर उठी आवाज़: मरम्मत और पानी-बिजली की व्यवस्था की मांग

लटेरी डेस्क :
विदिशा जिले के लटेरी नगर के मसूदुनगर रोड स्थित वार्ड नंबर 01 में बने डॉ. भीमराव अंबेडकर मांगलिक भवन की बदहाल स्थिति को लेकर स्थानीय समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर भवन की मरम्मत, रिपेयरिंग, बिजली और पानी की तत्काल व्यवस्था करने की मांग की है।
संपूर्ण अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज संघ लटेरी ने बताया कि यह भवन वर्ष 2010 में तत्कालीन मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के प्रयासों से बना था, लेकिन वर्षों से इसकी ठीक से देखरेख नहीं हो पाई। कभी नगर परिषद ने इसे अपना स्टोर बना दिया तो कभी लापरवाही के चलते इसकी फर्श, लाइट, फिटिंग और छत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है।
समाज प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर तो योजनाएं चलाती है, लेकिन उनके नाम से बने इस भवन की सुध नहीं ली जा रही। यह भवन अनुसूचित जाति-जनजाति समाज के सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अत्यंत उपयोगी है।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि 15 दिनों के भीतर भवन की मरम्मत व पानी-बिजली की व्यवस्था नहीं की गई तो समाजजन आंदोलन और धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
ज्ञापन पर समाज के कई प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किए हैं और इसे मुख्यमंत्री कार्यालय, जिला कलेक्टर व नगरपालिका को सौंपा गया है।