जयपुर

डॉ. अम्बेडकर उत्सव धाम योजना प्रदेश के 568 गांवों में बनेंगे सामुदायिक भवन गांवों के चयन

जयपुर डेस्क :

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि डॉ. अम्बेडकर उत्सव धाम योजना के तहत प्रदेश के 568 गांवों में सामुदायिक भवनों का निर्माण किया जाएगा, जिनके रख रखाव की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होगी। 

उन्होंने बताया कि यह योजना केवल प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में चयनित गांवों पर ही लागू की गई है। सामुदायिक हॉल अथवा भवन बनाने के लिए पायलट फेज में प्रदेश के 568 गांवों का चयन किया गया है। योजना के तहत चयनित गांवों में 125 वर्ग मीटर में एक हॉल, दो कमरे मय सोलर रुफ का निर्माण किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 103 गांव श्रीगंगानगर जिले में चयनित किये गये है। इसके बाद भरतपुर 68, अलवर 47, बाड़मेर 33, जोधपुर व दौसा 31-31 सहित प्रदेष के 32 जिलों के चयनित गांवों में सामुदायिक हॉल/भवन बनेंगे। 

जूली ने बताया कि प्रत्येक गांव में 25-25 लाख रुपये की लागत के सामुदायिक हॉल, भवनों का निर्माण होगा। यह योजना सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के उपक्रम राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, द्वारा संचालित की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!