इंदौर आज कार का उपयोग नहीं करेंगे अधिकारी/कर्मचारी: साइकिल पर निकलने की जनता से की अपील

इंदौर डेस्क :
इंदौर में सोमवार को नो-कार डे मनाया जाएगा। इस अवसर पर गीता भवन से पलासिया तक का क्षेत्र पूरी तरह कार फ्री जोन रहेगा। आयोजन का उद्देश्य लोगों को निजी वाहनों की जगह पर्यावरण-मित्र साधनों जैसे साइकिल, सार्वजनिक परिवहन और पैदल चलने की ओर प्रेरित करना है।
ये है पिछले सालों की सफलताएं
इस अभियान ने पिछले वर्षों में कई सफलताएं दर्ज की हैं। वर्ष 2023 में 80 हजार लीटर ईधन की बचत और वायु गुणवत्ता सूचकांक में 18 प्रतिशत सुधार दर्ज किया गया था। उस समय शहर के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ ही कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, तत्कालीन पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर और तत्कालीन नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह, आरटीओ सहित शहर के सभी अधिकारियों ने खुद कार का उपयोग नहीं कर एक उदाहरण दिया था।
इसके बाद 2024 में पेंटिंग प्रतियोगिता, मैस्कॉट लॉन्च और म्यूजिकल इवेंट्स के माध्यम से अभियान का विस्तार किया गया, जिसके परिणामस्वरूप एक लाख पचास हजार लीटर ईधन की बचत और वायु गुणवत्ता में 38 प्रतिशत सुधार दर्ज हुआ।
साइकिलों पर निकलने मेयर, अधिकारी
इस साल भी कार्यक्रम को ओर प्रभावशाली बनाने के लिए तैयारियां की गई है। 22 सितंबर की सुबह पलासिया से राजवाड़ा होते हुए वापस पलासिया तक साइक्लोथॉन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे।
इसी दिन गीता भवन से पलासिया रोड तक लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता और विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां भी होंगी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने लोगों से अपील की है कि वे 22 सितंबर को कार का उपयोग न करें और स्वच्छ, प्रदूषण-मुक्त इंदौर बनाने के इस जनआंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाएं।