
लटेरी डेस्क :
सामाजिक संगठन जन चेतना मंच ने ग्राम पंचायत ओखली खेड़ा की दलित एवं पिछड़ी पारदी समाज की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार हेमंत अग्रवाल को सौंपा।
संगठन के जिला अध्यक्ष विनेश मालवीय ने बताया कि पारदी समाज अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल होने के बावजूद बंदीपुर क्षेत्र के लोगों को अभी तक जाति प्रमाण पत्र नहीं मिल पाया है। जिसके कारण यह लोग सरकारी योजनाओं से वचित हो गए हैं। सरकारी इनके जाति प्रमाण पत्र बनाकर सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से जुड़े।
पानी की भीषण किल्लत
गांव के चार मोहल्लों में केवल एक हैंडपंप है, जो अक्सर खराब रहता है। मजबूरन ग्रामीण तालाब और नालों का दूषित पानी पीने को विवश हैं। जिसके कारण गंभीर बीमारियां फैलाने का ख़तरा बढ़ जाता हैं।
शिक्षा व सड़क बदहाल
प्राथमिक शाला गांव से 3 किमी दूर है। खराब और गड्ढों से भरी सड़कों के चलते बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है। जिसके कारण कई बच्चे शिक्षा से वंचित हैं। ग्रामीण जनों ने एक स्कूल खोले जाने की मांग की है। जिससे उनके बच्चें भी पढ़ लिखकर एक काबिल इंसान बन सके।
बिजली कटौती से अंधेरे में गांव
अधिक बिजली बिल के कारण ग्रामीणों के कनेक्शन काट दिए गए हैं। हिरणाकुश बाई ने कहा– “बिजली न होने से अंधेरे और मच्छरों में बच्चों की तबीयत बिगड़ रही है और गांव असुरक्षित हो गया है।” जहरीले जानवरों का ख़तरा बढ़ गया हैं।
चेतावनी
ज्ञापन पर तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं संगठन के राजेंद्र धाकड़ ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ तो आंदोलन होगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस दौरान संगठन के रवि शर्मा, राजकुमार नामदेव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।