सेवा निवृत्ति पर साफ़ा बांधकर किया सम्मान: आदर्श शिक्षक के रूप में जाने जाएंगे सुरेश मारोठिया

आनंदपुर डेस्क :
शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला बापचा से सेवानिवृत्त हुए आनंदपुर निवासी सहायक शिक्षक सुरेश मारोठिया को जन चेतना मंच के कार्यकर्ताओं ने उनके निवास पर भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर संगठन के सदस्यों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत कर, पारंपरिक साफा पहनाकर तथा श्रीफल व पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया।
विदाई समारोह में उपस्थित जन चेतना मंच के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मारोठिया के शिक्षकीय जीवन को प्रेरणादायी बताया। संगठन के प्रकाश प्रजापति ने कहा कि मारोठिया जी ने अपने जीवन में कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए भी आदर्श स्थापित किए। उन्होंने युवा अवस्था में ही धर्मपत्नी को खो दिया, लेकिन चार बच्चों का पालन-पोषण माँ के स्नेह और पिता के दायित्व दोनों निभाते हुए किया। विशेष बात यह रही कि उन्होंने दूसरा विवाह न कर समाज के सामने त्याग और जिम्मेदारी का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।
संगठन के वरिष्ठ सदस्य एवं कवि कालूराम पेंटर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सुरेश मारोठिया का व्यक्तित्व सादगी, सहजता और मिलनसारिता से परिपूर्ण रहा है। उनके लगभग 40 वर्षों के शिक्षकीय कार्यकाल में अनुशासन, निष्पक्षता और गैर-विवादित छवि सदैव अनुकरणीय रही। उन्होंने करीब 15 वर्ष तक बापचा विद्यालय में सेवा दी और हजारों विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ जीवन मूल्य सिखाए।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि मारोठिया जी न केवल एक शिक्षक बल्कि एक आदर्श मार्गदर्शक के रूप में याद किए जाएंगे। उनके जीवन की तपस्या और विद्यार्थियों के प्रति समर्पण हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।
सम्मान समारोह में जन चेतना मंच के प्रकाश प्रजापति, कालू पेंटर, करोड़ी लाल कुर्मी सहित अन्य कार्यकर्ता, शिक्षकगण और परिजन उपस्थित रहे। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य और स्वस्थ जीवन की कामना की।
सुरेश मारोठिया का यह सम्मान समारोह आनंदपुर में सामाजिक सरोकार और शिक्षकीय मूल्यों के प्रति सम्मान का जीवंत उदाहरण बन गया।