
लटेरी डेस्क :
विदिशा जिले की लटेरी के आंबेडकर भवन की जर्जर हालत को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के विचारों के संरक्षण व समाज के अधिकारों की रक्षा को लेकर भीम आर्मी व आज़ाद समाज पार्टी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर भवन की शीघ्र मरम्मत और स्थायी प्रबंधन समिति गठित करने की मांग उठाई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि लटेरी का आंबेडकर भवन लंबे समय से उपेक्षित है। मरम्मत व देखरेख के अभाव में इसकी स्थिति गंभीर हो चुकी है। यदि प्रशासन ने शीघ्र कदम नहीं उठाए, तो समाज संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
संगठन ने कलेक्टर से आंबेडकर भवन की मरम्मत, स्थानीय प्रबंधन समिति गठन, आंबेडकर पार्क हेतु भूमि आवंटन, शिक्षण संस्थान व पुस्तकालय की स्थापना, तथा आवास योजना समेत कई मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की मांग रखी।
इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, भूमि विवाद निवारण, एससी/एसटी समुदाय की सुरक्षा, शांति धाम/मुक्तिधाम निर्माण, तथा छत्रा आऱ्या आंबेडकर की मौत की सीबीआई जांच जैसी प्रमुख मांगें भी उठाईं।
संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि इन मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो जिलेभर में बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।