दलित परिवार को न्याय दिलाने निकले भीम आर्मी कार्यकर्ता, रास्ते में पुलिस ने रोका: बीच सड़क पर ही दिया धरना, की 5 प्रमुख मांगें

आनंदपुर डेस्क:
लटेरी तहसील के ग्राम नारायणखेड़ा में दलित परिवार पर हुए जानलेवा हमले के विरोध और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए आज भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता लटेरी तहसील के उनारसी कला थाने का घेराव करने निकले थे। लेकिन जैसे ही कार्यकर्ताओं का जत्था आनंदपुर से रवाना हुआ और गोलाखेड़ा के पास पहुंचा, पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें वहीं रोक दिया।
पुलिस की भारी तैनाती के चलते उनारसी कला थाने की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी, जिससे कोई भी कार्यकर्ता थाने तक न पहुंच सके। पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज़ भीम आर्मी के कार्यकर्ता वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
धरना स्थल पर ही कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और पीड़ित दलित परिवार को न्याय दिलाने के लिए अपनी पांच प्रमुख मांगें रखीं:
*दोषियों के खिलाफ SC/ST एक्ट, धारा 325, 326 और 307 सहित गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए।
* पीड़ित परिवार को आत्मरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस प्रदान किया जाए।
*दबंगों द्वारा कब्जाई गई जमीन को तुरंत मुक्त कराया जाए।
* घटना की पूर्व सूचना देने के बावजूद कार्रवाई न करने वाले थाना प्रभारी को निलंबित किया जाए।
*पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।
भीम आर्मी जिला इकाई विदिशा ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि – “जब तक दलितों को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।”
प्रशासन द्वारा मौके पर शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। हालांकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन कार्यकर्ताओं का गुस्सा स्पष्ट रूप से प्रशासन की निष्क्रियता के खिलाफ दिखाई दिया।
इस अवसर पर भीम आर्मी के प्रदेश सहसंयोजक गब्बर सिंह, जिला अध्यक्ष जगदीश अहिरवार, पूर्व संभागीय मीडिया प्रभारी राकेश अहिरवार पूर्व ब्लाक अध्यक्ष धनपाल सिंह अहिरवार, नितेश राज अहिरवार सहित भीम आर्मी के सैकड़ो कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।