MPPSC परीक्षा: विदिशा के 5 सेंटर पर 2 हजार 559 परीक्षार्थी को होना था शामिल, लगभग 1200 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे
विदिशा डेस्क :
आज एमपी पीएससी की राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई। विदिशा में पांच परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा हुई, जिसमें 2 पारियों में 2 हजार 559 परीक्षार्थी शामिल होना थे। पहली पारी में 590 और दूसरी पारी में 605 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।
आज रविवार को जिला मुख्यालय पर पांच स्थानों पर मध्य प्रदेश लोक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें विदिशा के शासकीय कन्या कॉलेज परीक्षा केन्द्र , शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल, सम्राट अशोक टेक्नालाजिकल इंस्टीटयूट पॉलिटेक्निक कॉलेज, सम्राट अशोक टेक्नालाजिकल इंस्टीटयूट इंजीनियरिंग कॉलेज को बनाया गया था।
नकल को रोकने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। परीक्षा केन्द्र में किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उपयोग को रोकने के लिए जूते-मोजे पहनकर जाना मना था। परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में अपने साथ केवल प्रवेश पत्र, मूल फोटो, आईडी प्रूफ और दो काले पेन ही ले जाने की अनुमति थी। इसके अतिरिक्त कोई भी सामग्री साथ ले जाने की अनुमति नहीं थी।
परीक्षा प्रभारी डिप्टी कलेक्टर अनुभा जैन ने बताया कि परीक्षण निर्विवाद और शांतिपूर्ण संपन्न हुई है। शा. कन्या कालेज में पहली पाली में 400 में से 314 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि दूसरी पारी में 313 परीक्षार्थी शामिल हुए। उत्कृष्ट हायर सेकेण्ड्री स्कूल परीक्षा केन्द्र में पहली पाली में 600 में से 447 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि दूसरी पारी 444 परीक्षार्थी शामिल हुए। महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकेण्ड्री स्कूल परीक्षा केन्द्र पर पहली पारी में 500 में से 384 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि दूसरी पारी में 381 परीक्षार्थी शामिल हुए।
सम्राट अशोक इंस्टीट्यूट पॉलीटेकनिक कालेज परीक्षा केन्द्र में 600 में से 465 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि दूसरी पारी में 461 परीक्षार्थी शामिल हुए। सम्राट अशोक इस्टीस्यूट इंजीनियरिंग कालेज परीक्षा केन्द्र पर 459 में से 359 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि दूसरी पारी में 355 परीक्षार्थी शामिल हुए। पहली पारी में 1969 परीक्षार्थी तो वहीं दूसरी पारी में 1954 परीक्षार्थी शामिल हुए।