अनोखा दशहरा: बुधवार (दशहरा) के दिन होगा राम रावण की सेना में पत्थर मार युद्ध

आनंदपुर डेस्क :

विदिशा जिला मुख्यालय से 130 किलोमीटर दूर ग्राम काला देव के ऐतिहासिक मैदान में दशहरे के दिन राम रावण की सेना एक दूसरे के आमने-सामने होंगी और गोफान से पत्थर मार युद्ध किया जाएगा लेकिन इसमें अचरज की बात यह है कि राम की सेना के किसी भी सैनिक को रावण सेना के द्वारा बरसाए गए पत्थर नहीं लगते राम सेना मैदान के बीच में लगे हुए ध्वज की परिक्रमा करते रहते हैं और यदि लगते भी हैं तो कोई गंभीर चोट नहीं आती।

राम की सेना में शामिल होते हैं स्थानीय लोग

बताया जाता है कि इस अनोखे पत्थर मार युद्ध में राम सेना में ग्राम काला देव के निवासी और रावण सेना में आसपास के ग्रामीण इलाकों के भीम बंजारा समुदाय के लोग शामिल होते हैं और यह भील बंजारा समाज के लोग गोफान चलाने में इतने माहिर होते हैं कि यदि निशाना साध कर किसी में गोफान से पत्थर मार दिया तो उसका बच पाना लगभग नामुमकिन होता है लेकिन आश्चर्य की बात यह है इन निशानेबाजों के पत्थर राम सेना को छू भी नहीं पाते।


हजारों लोग होते हैं सामिल

विजयदशमी के दिन मनाए जाने वाले इस अनोखे दशहरे को देखने के लिए ग्राम सहित आसपास के कहीं जिलों के लोग इस दशहरे को देखने के लिए आते हैं लगभग 4:00 बजे दशहरा उत्सव शुरू हो जाता है जो कि करीब 1 घंटे से अधिक पत्थर मार युद्ध दशहरा चलता है यदि राम सेना में कोई बाहर का व्यक्ति सम्मिलित हो जाए तो उसे पत्थर लग जाता है

Exit mobile version