बीएसपी प्रत्याशी में संभाला मोर्चा ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर मांगा वोट स्वरूप आशीर्वाद

आनंदपुर डेस्क :

देश में लोकसभा चुनाव के प्रचार में हर एक प्रत्याशी अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे है जोर-सोर से प्रचार में जुटे हैं कोई भी प्रत्याशी किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहता और वह मतदाताओं के बीच पहुंचकर अधिक से अधिक वोट अपने पक्ष में करने की कोशिश भी कर रहा है सागर लोकसभा के बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी के बाद अब बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने भी कमर कश ली है। ओर प्रचार में पूरा जोर लगाकर अपनी दमदारी दिखा रहे हैं। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी भगवती प्रसाद जाटव ने सिरोंज विधानसभा के लटेरी तहसील के पार्टी पदाधिकारियों सहित लटेरी क्षेत्र में जनसंपर्क किया जिसमें प्रमुख रूप ग्रामीण क्षेत्रों में कालादेव में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपस्थित मतदाताओं से बसपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी को वोट देकर संविधान बचाने का काम करें उन्होंने कहा कि बहन कुमारी मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का काम करें जिससे आपको बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार मिल सके।

Exit mobile version