ग्राम सभा का आयोजन, सचिव और रोजगार सहायक दोनों में से एक प्रतिदिन पंचायत में नियमित रूप से उपस्थित रहे, कई अहम प्रस्तावों पर हुई चर्चा,

आनंदपुर डेस्क :

गांधी जयंती के उपलक्ष में आज ग्राम पंचायत आनंदपुर में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने उपसरपंच हरीवल्लभ शर्मा सचिन मानिक चंद साहू के सम्मुख अपनी विभिन्न समस्याओं समस्याएं रखें जिस पर काफी बहस हुई तत्पश्चात निर्णय लिया गया कि ऐसी समस्याएं जो सर्वजनिक और संपूर्ण गांव के हित में है का प्रस्ताव बनाया जाए और प्रस्ताव बनाकर इन समस्याओं का हल निकाला जाए समस्याओं में प्रमुख रूप से पानी की समस्या सबसे अहम मुद्दा रही, जिसे वार्ड क्रमांक 4 के पंच पति पहलवान सिंह अहिरवार ने उठाया और

कहा कि हमारी वार्ड नंबर 4 में चार सहित विधायक मोहल्ला और माता मोहल्ला में 15 दिन से एक 1 महीने में पानी सिर्फ एक बार ही पहुंचता है आखिर हमारे साथ ही ऐसा क्यों हो रहा है कई अन्य लोगों को 500 लीटर पानी मिल रहा है तो कम से कम हमें 200 लीटर प्रतिदिन तो मिले पानी की पाइप लाइन टूटी पड़ी है उसे सही कराया जाए। क्योंकि इस समय आनंदपुर में पानी सही तरीके से सप्लाई नहीं हो रहा जिसके चलते ग्रामीण जनों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है साथ ही साफ सफाई से संबंधित भी कहीं बातें सामने आई। साथ ही गणमान्य नागरिकों ने बताया कि ग्राम पंचायत में छोटी-छोटी बहुत सारी समस्याएं हैं जिसमें आईडी में नाम जुड़वाना या अलग करवाना राशन पर्ची में नाम जुड़वाना शौचालय में नाम पीएम आवास योजना में नाम पेंशन सहित विभिन्न मुद्दे चर्चा का विषय रहें। ग्राम सभा से ग्राम सभा की शुरुआत सर्वप्रथम महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर याद कर उनकी जन्म जयंती की सभी ग्राम वासियों को शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात अतिथियों का साफा और फूल माला से स्वागत किया गया।

जन चेतना मंच ने रखी 5 मांगे

साथ ही सामाजिक संगठन जन चेतना मंच ने भी लिखित में अपनी 5 मांगे रखें जिसमें सार्वजनिक शौचालय को चालू किया जाए और पंचायत द्वारा निर्मित प्याऊ को भी चालू किया जाए आनंदपुर में अतिक्रमण शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया जाए और वहां पर कुछ भूमि श्मशान घाट के लिए और कुछ भूमि सार्वजनिक सड़क के लिए प्रस्ताव में शामिल की जाए पंचायत में प्रतिदिन सचिव और रोजगार सहायक दोनों में से एक व्यक्ति निश्चित रूप से उपस्थित रहे जिससे कोई आमजन परेशान ना हो।

Exit mobile version