राज्य स्तरीय कबीर बुनकर एवं विश्वकर्मा पुरस्कार समारोह आज शाम 4 नवम्बर को, देखें कोन हैं हकदार

भोपाल डेस्क :

कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कार और विश्वकर्मा पुरस्कार समारोह 4 नवम्बर को सायं 6 बजे से भोपाल हाट, अरेरा हिल्स में आयोजित किया जायेगा। समारोह की अध्यक्षता पद्मश्री श्रीमती दुर्गाबाई करेंगी और मुख्य अतिथि शिखर सम्मान प्राप्त श्रीमती लता मुंशी होंगी। समारोह में 6 बुनकरों और 6 शिल्पियों को सम्मानित किया जायेगा।

राज्य शासन द्वारा हाथकरघा बुनाई के लिये कबीर बुनकर पुरस्कार और उत्कृष्ट हस्तशिल्प के लिये विश्वकर्मा पुरस्कार प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है। प्रथम पुरस्कार में एक लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार में 50 हजार रूपये और तृतीय में 25 हजार रूपये सम्मान राशि दी जाती है। साथ ही शॉल, प्रमाण-पत्र एवं ताम्र-पत्र से सम्मानित किया जाता है।

वर्ष 2020-21 का कबीर बुनकर पुरस्कार प्रथम श्री वसीम मोहम्मद, चंदेरी, द्वितीय श्रीमती रेखाबाई कोली, चंदेरी और तृतीय श्री मूलचंद श्रवणेकर, महेश्वर को मिलेगा। वर्ष 2021-22 का कबीर बुनकर पुरस्कार प्रथम श्री मोहम्मद वसीम, चंदेरी, द्वितीय श्री महेश कोली, बामोर शिवपुरी और तृतीय राजू पंथी, चंदेरी को दिया जायेगा।

वर्ष 2021-22 का विश्वकर्मा पुरस्कार प्रथम मोहम्मद अहसान छीपा, उज्जैन, द्वितीय हीरामन उरवेती, भोपाल और तृतीय धर्मेन्द्र रोहर, भोपाल को दिया जायेगा।

Exit mobile version