विदिशा

जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को मोमबत्ती जला कर दी श्रद्धांजलि

आनंदपुर डेस्क :

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष देशवासियों को सामाजिक संगठन जन चेतना मंच के कार्यकर्ताओं शाहिद ग्राम वासियों ने मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी।

उल्लेखनीय की देश के जम्मू कश्मीर के पहलगाम में देश के 27 निर्दोष नागरिकों पर आतंकवादियों ने हमला कर जान ले ली। इसी के निरोध स्वरूप आनंदपुर के जावती चौराहे पर मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से हम अनुरोध करते हैं कि ऐसे आतंकवादियों पर कठोर से कठोर सजा दी जाए। जिसे आने वाला समय हमेशा याद रखें कि देश के साथ देश के नागरिकों के साथ किसी भी प्रकार की निर्दयता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। और देश में आतंकवाद को नहीं पनपने दिया जाएगा। आतंकवादी हमले में मारे गए नागरिक किसी धर्म विशेष के नहीं बल्कि देश के नागरिक थे।

इस अवसर पर सामाजिक संगठन जन चेतना मंच के कार्यकर्ताओं सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक बंधु उपस्थित रहे।

News Update 24x7

Related Articles

error: Content is protected !!