प्रदेश सरकार कराएगी हवाई जहाज से तीर्थ-यात्रा , मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना का लाभ देने में कोई कमी न छोड़े : मुख्यमंत्री

भोपाल डेस्क :

मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना का लाभ देने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाए। योजना के पात्र हितग्राहियों को पूर्ण लाभ मिले। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए कही। संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री चौहान ने योजना के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर कहा कि दूरस्थ एवं एयरपोर्ट की सुविधायुक्त तीर्थ-स्थलों के लिए वायुयान से तीर्थ-यात्रा कराने की तैयारी शुरू की जाए। सरकार के उपक्रम बॉमर लारी लिमिटेड एवं आई.आर.सी.टी.सी. से एमओयू प्रस्ताव पर चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगासागर एवं युग्म तीर्थ स्थल मदुरई–रामेश्वर की यात्रा इन्दौर एयरपोर्ट से कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जनवरी से मार्च 2023 के लिए 60 तीर्थ-दर्शन ट्रेन के संचालन का कार्यक्रम तैयार कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंदिरों के जीर्णोद्धार कार्य निरंतर जारी रखे जाए।

Exit mobile version