प्रदेश के 8 विवि के शिक्षक-कर्मचारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की: 2 जून से आयोजित होने वाली परीक्षाएं भी हुईं स्थगित

भोपाल डेस्क :

जेयू सहित प्रदेश भर में परंपरागत कोर्स संचालित करने वाली 8 यूनिवर्सिटी के शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारियों की हड़ताल का असर अब दिखने लगा है। जेयू प्रशासन को अब 2 जून से होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा है।मप्र शासकीय विवि पेंशनर्स कर्मचारी, अधिकारी एवं शिक्षक संयुक्त संघर्ष समिति के सचिव लखन परमार ने बताया कि उच्च शिक्षा आयुक्त कर्मवीर शर्मा के साथ गुरुवार को भोपाल में बैठक हुई। इस दौरान शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के अनुसार पेंशन देने के मामले में ढाई से तीन महीने का समय लगने की बात तो कही लेकिन लिखित में नहीं दिया। इस पर संघर्ष समिति ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की। इस दौरान कुछ कर्मचारी क्रमिक भूख हड़ताल पर भी बैठेंगे।

जीवाजी विश्वविद्यालय… 2 जून से आयोजित होने वाली परीक्षाएं भी हुईं स्थगित

आज संघर्ष समिति भोपाल में करेगी बैठक
“उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मांगों को लेकर लिखित आश्वासन नहीं देने पर संघर्ष समिति शुक्रवार को भोपाल में बैठक करेगी।
-राकेश गुर्जर, प्रांताध्यक्ष, मप्र विश्वविद्यालयीन कर्मचारी महासंघ

मंत्री ने कहा- कर्मचारियों की मांगें जायज
मेरी नजर में मांगे जायज हैं। वित्त विभाग को भी इस संबंध में लिखा गया है। छात्रहित प्रभावित न हो इसलिए उनसे हड़ताल पर नहीं जाने को भी कहा है।

– मोहन यादव, मंत्री, उच्च शिक्षा

Exit mobile version